पटना: राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के वरुणा गांव में शुक्रवार को किसानों के खलिहान में अचानक आग लग गई. जिसमें दर्जनों धानपुंज जलकर राख हो गए. घटना कि सूचना फायर बिग्रेड की दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड कि 2 यूनिट ने आग पर काबू पाया.
खेत में लगी आग
जानकारी के मुताबिक फतुहा थाना क्षेत्र के वरुणा गांव में सड़क किनारे रखे किसानों के खलिहान में भयंकर आग लग गई. इससे लाखों रुपये के धान की फसल बर्बाद हो गई. खेत में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकजुट होकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आग की लपट इतनी भयंकर थी कि अंत में स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 2 यूनिट ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पीड़ित किसानों का कहना है कि आज आचानक खलिहान में आग लग गई. उन्होंने बताया कि कर्ज लेकर इसबार धान की फसल लगाई थी और अब बेचने के समय आया तो धान में आग लग गई. बता दें, इस घटना से ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.