पटना: राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में स्थित पटना यूनिवर्सिटी कैम्पस में बुधवार को आग लग गई. आग तेजी से फैली और तुरंत यूनिवर्सिटी के हेड ऑफिस तक पहुंच गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- पटना में आग से झुलसकर एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत
आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया. आग से कॉलेज के हेड ऑफिस में रखे कई जरूरी कागजात जल गए. आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौजूद हैं.
मेन एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में लगी आग
"कैंपस में लगी आग काफी भीषण है. इसे बुझाने में काफी देर लग सकती है. इस ऑफिस में एडमिशन से जुड़े पेपर रखे जाते हैं. यह पटना विश्वविद्यालय का मेन एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक है. आग से अगर जरूरी कागजात को अधिक नुकसान हुआ होगा तो इससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होगी."- मनीष यादव, पूर्व छात्र संघ अध्य्क्ष, पीयू
यह भी पढ़ें- अगले महीने होनी है बेटी की शादी, आग में सारा सामान जलकर हो गया स्वाहा