पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित घसियारी गली के एक मकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. जिसके कारण स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.
खाना बनाने के दौरान हादसा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो यूनिट गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक हो गया. जिससे आग लग गई.
हजारों की संपत्ति जलकर खाक
जानकारी के अनुसार, सिलेंडर में आग लगने के कारण घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है.