पटना: राजधानी के पीरबहोर थाना इलाके के एक गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई. आग के लपटें इतनी तेज थी, कि हॉस्टल के आसपास के भवनों में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने हॉस्टल की छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
पूरा मामला पीरबहोर के विकना पहाड़ी मोड़ के पास का है. आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन कयास लगाए गये हैं कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर बने रिसेप्शन के एसी में शार्ट सर्किट हो गया. जिसके बाद आग ने विशाल रूप ले लिया. इस घटना में हॉल में लगे पंखे फर्नीचर घड़ी सहित कई सामान जलकर खाक हो गए.
शॉर्ट सर्किट से आग की संभावना
हालांकि आग लगने के कुछ ही देर बाद दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग बुझा दी गई. बता दें दमकल की गाड़ी के साथ टाउन डीएसपी और पीर बोहर के थाना प्रभारी भी मौजूद थे. इस दौरान लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा.