पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार जल्ला रोड स्तिथ मातेश्वरी गैस एजेंसी के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में ही खड़ी एक कार और पिकअप वैन को भी चपेट में ले लिया. तीनों गाड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं.
ये भी पढ़ें : पटनासिटी में साइबर अपराधियों का जाल, महिला के खाते से उड़ाए 1 लाख से ज्यादा की रकम
तीनों गाड़ियों में आग लगने की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सूचना पर मौक पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम घंटों आग बुझाने में जुटी रही.
काफी मशक्कत के बाद तीनों गाड़ियों में लगी आग पर काबू पाया गया. हालांकि तीनों गाड़ियां जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थीं. अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.