पटना(मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में (Fire In Masaurhi) किसानों के महीने भर की मेहनत पर पानी फिर गया है. मसौढ़ी के धनौती गांव में गेहूं की खेत में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस अगलगी की घटना में लाखों की फसल (Wheat Crop Burnt In Masaurhi) जलकर राख हो गई. वहीं, आग फैलने की वजह से बगल की खेत में भी रखी हुई फसल भी जलकर राख हो गई. बताया जाता है कि धनौती गांव के सरपंच सीमा देवी की खेत में आग लगी थी.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी: गेंहू की फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान
मसौढ़ी में गेहूं की फसल में लगी आग: जैसे-जैसे प्रचंड गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. खेतों में लगी फसल और खलीहान में अगलगी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. मसौढ़ी के धनौती गांव में गेहूं के खेत में अचानक आग लग जाने से तकरीबन 2 बीघे में लगी फसल जलकर राख हो गई है. वहीं, बगल के खलिहान में भी रखी हुई फसल जलकर राख हो गई. समय पर दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंचने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसान फसल बचाने में सफल नहीं हो पाएं.
दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख: दरअसल, खेतों से बिजली का पोल पास कराया गया है. जिसके वजह से शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी गिरने के कारण फसल में आग लग जा रही है. कुछ ही मिनटों में आग की लपटें तेज होने से कई एकड़ लगी फसल जलकर राख हो जाती है. ऐसे में शुक्रवार दोपहर मसौढ़ी के धनौती गांव में 2 बीघे में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई. इस अगलगी में लाखों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: थ्रेसर से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल में लगी आग
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP