पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा कनपा मुख्य सड़क पर बड़ा हादसा हुआ. यहां पड़री गांव के पास ट्रैक्टरों से लदी ट्रक ट्राली में अचानक भीषण आग लग गई. आग ने इस तरह से भयावह रूप ले लिया कि ट्रॉली पर लदे करीब 8 ट्रैक्टरों में आग लग गई. इधर आग लगने के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया.
आग लगने से गांव में अफरा-तफरी: बता दें कि स्थानीय लोगों ने जैसे ही देखा कि ट्रक ट्रॉली में आग लग गई है, तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सभी मिलकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. घटना की सूचना अग्निशमन विभाग और बिहटा पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ट्रॉली पर लदा चार ट्रेक्टर जल कर राख: आग इतनी भयावह थी कि ट्रॉली पर लदा चार ट्रैक्टर जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. बताया जाता है कि ट्रक ट्रॉली पर औरंगाबाद से आठ ट्रैक्टरों की लोडिंग की गई थी, जिसे बिहटा थाना क्षेत्र के गोखलपुर गांव स्थित ट्रैक्टर यार्ड (ट्रैक्टर शोरूम) में उतारना था. इस घटना से कंपनी मालिक को काफी नुकसान हुआ है.
बिजली की चिंगारी गिरने से हादसा: इस बाबत बताया गया कि बिहटा लाने के क्रम में पड़री गांव के पास अचानक बिजली का 11 हजार वोल्ट के तार से निकली चिंगारी ट्रैक्टरों से भरी ट्रक ट्रॉली पर गिर गई. जिसने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया. ट्रक चालक ने अपनी सूझ-बूझ से किसी तरह ट्रक को साइड खड़ा किया, जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई. घटना को लेकर बिहटा थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को लगाकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
"अग्निश्मन की दो गाड़ियों को लगाया गया. 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. इस घटना में चार से पांच ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए हैं. हालांकि आग कैसे लगी है ,इसकी पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है."- केपी सिंह, थाना प्रभारी
पढ़ें: Patna News: आग का गोला बना बालू लदा ट्रक, ड्राइवर और खलासी फरार, देखें VIDEO