ETV Bharat / state

मनेर में झोपड़ीनुमा दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख - heavy loss of shopkeeper

मनेर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से झोपड़ीनुमा दुकान में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसके जद में पास की एक दुकान भी चपेट में आ गई. वहीं, इस घटना में दुकानदारों का लाखों का नुकसान भी बताया जा रहा है.

patna
दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 4:08 AM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर थानाक्षेत्र के महादेव स्थान के एनएच 30 के पास दो झोपड़ीनुमा दुकान में अचानक आग लग गई. इसके पीछे शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस अग्निकांड के बाद आसपास इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

मनेर थाना क्षेत्र की घटना
मिली जानकारी के अनुसार, मनेर थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के राष्ट्रीय मार्ग 30 के पास बने ट्रक और अन्य वाहनों के मरम्मत के लिए दो झोपड़ीनुमा दुकान में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. गनीमत यह रही की उस वक्त दुकान में कोई नहीं था. जिसके कारण किसी की जान नहीं गई.
वहीं, इस अगलगी घटना में दुकानदार का करीब दो लाख से ऊपर का नुकसान बताया जा रहा है. इधर आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मनेर पुलिस और दमकल विभाग की टीम के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी दुकान में आग

लाखों का सामान जल कर राख
दुकान का मालिक छोटन विश्वकर्मा ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई. आग की लपटें इतनी बड़ी थी कि उसके जद में बगल के भी दुकान भी आ गई. दुकानदारों ने बताया कि दुकान में रखे जरनेटर और अन्य सामान जलकर बर्बाद हो गए. दमकल विभाग की टीम ने अपनी बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मामले की जांच करेगी पुलिस
इस संबंध में मनेर थानाअध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के तरफ से अगलगी की घटना को लेकर आवेदन आया है. जिसमें पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से दोनों दुकान में आग लगी थी. फिलहाल दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है साथ ही आग मामले में जांच की जा रही है.


पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर थानाक्षेत्र के महादेव स्थान के एनएच 30 के पास दो झोपड़ीनुमा दुकान में अचानक आग लग गई. इसके पीछे शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस अग्निकांड के बाद आसपास इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

मनेर थाना क्षेत्र की घटना
मिली जानकारी के अनुसार, मनेर थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के राष्ट्रीय मार्ग 30 के पास बने ट्रक और अन्य वाहनों के मरम्मत के लिए दो झोपड़ीनुमा दुकान में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. गनीमत यह रही की उस वक्त दुकान में कोई नहीं था. जिसके कारण किसी की जान नहीं गई.
वहीं, इस अगलगी घटना में दुकानदार का करीब दो लाख से ऊपर का नुकसान बताया जा रहा है. इधर आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मनेर पुलिस और दमकल विभाग की टीम के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी दुकान में आग

लाखों का सामान जल कर राख
दुकान का मालिक छोटन विश्वकर्मा ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई. आग की लपटें इतनी बड़ी थी कि उसके जद में बगल के भी दुकान भी आ गई. दुकानदारों ने बताया कि दुकान में रखे जरनेटर और अन्य सामान जलकर बर्बाद हो गए. दमकल विभाग की टीम ने अपनी बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मामले की जांच करेगी पुलिस
इस संबंध में मनेर थानाअध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के तरफ से अगलगी की घटना को लेकर आवेदन आया है. जिसमें पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से दोनों दुकान में आग लगी थी. फिलहाल दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है साथ ही आग मामले में जांच की जा रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.