पटना: समाज कल्याण मंत्री (Social Welfare Minister) मदन सहनी (Madan Sahni) के पूर्व निजी सहायक (Former Personal Assistant) भगवती झा उर्फ राजकुमार झा के खिलाफ हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. यह प्राथमिकी मंत्री मदन सहनी के वर्तमान निजी सहायक छोटे सहनी ने करायी है.
यह भी पढ़ें - CM नीतीश के साथ 2 घंटे तक चली बातचीत, क्या मान गए मदन सहनी?
छोटे सहनी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि भगवती झा पद से हटने के बाद भी मंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट को चला रहे हैं. सोशल मीडिया अकाउंट का अनाधिकृत ढंग से उपयोग किया जा रहा है. इसी बीच ट्विटर पर मंत्री के नाम से फेक प्रोफाइल बनाया गया है और उससे आपत्तिजनक पोस्ट किये जा रहे हैं, जिससे मंत्री मदन सहनी की छवि धूमिल हो रही है.
मदन सहनी के वर्तमान निजी सहायक ने अनुरोध किया है कि मंत्री मदन सहनी का विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सोशल अकाउंट है. उसे रिकवर कराया जाये. इसके साथ ही पूर्व निजी सहायक (बाह्य) भगवती झा उर्फ रामकुमार झा पर मनमानी, दुर्व्यवहार और वैरिफाइड सोशल मीडिया से छेड़खानी करने के विरुद्ध और फेक आईडी चलाने के मामले में केस दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार, इस केस को आर्थिक अपराध इकाई में भेज दिया गया है. वहीं सूत्रों की मानें तो पूर्व निजी सहायक को बुलाकर पूछताछ की गयी है. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है. डीएसपी सचिवालय ने इस केस को आर्थिक अपराध इकाई में ट्रांसफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें - लाभुकों तक खाद्यान्न पहुंचाना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी: मंत्री लेसी सिंह