पटनाः पूर्व जेडीयू उपाध्यक्ष और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. मोतिहारी के युवक शाश्वत गौतम ने पीके के खिलाफ जालसाजी से जुड़ी शिकायत पाटलिपुत्र थाने में दर्ज करवाई है. प्रशांत किशोर पर आरोप है कि उन्होंने अपने अभियान 'बात बिहार की' के लिए शाश्वत के कांटेक्ट की नकल की है.
दर्ज शिकायत में शाश्वत गौतम ने आरोप लगाया है कि वह बिहार की बात नाम के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. जल्दी उस प्रोजेक्ट को लांच करने की तैयारी थी, लेकिन उसे पहले ही उनके इस कांटेक्ट को प्रशांत किशोर ने चुराकर लांच कर दिया. शाश्वत गौतम ने प्रशांत किशोर के साथ-साथ ओसामा नाम के एक युवक पर भी एफआईआर दर्ज करवाया है. शाश्वत का कहना है कि ओसामा भी उनके प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा हुआ था, लेकिन बात बिहार की प्रोजेक्ट लॉन्च होने से पहले ही उसने अपना इस्तीफा दे दिया.
पीके ने नकल किया
शाश्वत के मुताबिक ओसामा ने प्रशांत किशोर को उनके सारे कांटेक्ट को उपलब्ध करवाएं हैं. शाश्वत गौतम ने दावा किया है कि वह जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे प्रशांत किशोर ने हू-ब-हू उसी प्रोजेक्ट की कॉपी करते हुए बात बिहार की अभियान की शुरुआत कर दी. गौतम ने इस पूरे मामले को लेकर पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज करवााते हुए पीके के खिलाफ कई सबूत भी उपलब्ध करवाए हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर की नई राह, 'बात बिहार की'
शाश्वत ने पाटलिपुत्र थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उन्हें डर था प्रशांत किशोर उनके प्रोजेक्ट की नकल करेंगे इसीलिए उन्होंने अपने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन जनवरी माह में ही करवा लिया था. बावजूद इसके प्रशांत किशोर ने उनके कंटेंट को चोरी कर लॉन्च कर दिया.