ETV Bharat / state

बिहार के IPS ऑफिसर अमित लोढ़ा की बढ़ी मुश्किलें, वेब सीरीज 'खाकी' को लेकर FIR दर्ज - Biography of IPS Amit Lodha

बिहार के जाने माने आईपीएस अधिकारी और आईजी अमित लोढ़ा पर एफआईआर दर्ज किया गया है. विशेष निगरानी इकाई टीम ने उन पर कई आरोप लगाए है. मामला उन पर बनी वेब सीरीज 'खाकी' से जुड़ा हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा पर FIR
आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा पर FIR
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 2:12 PM IST

पटना: बिहार के एक और आईपीएस अधिकारी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. विशेष निगरानी इकाई के एडीजी नयर हसन खान द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार तत्कालीन पुलिस महा निरीक्षक अमित लोढ़ा के खिलाफ FIR (FIR lodged against IPS Amit Lodha) दर्ज की गई है. अमित लोढ़ा की लिखी गई किताब पर नेटफ्लिक्स ने एक वेब सीरीज “खाकी “ बनाई है. जिसे लेकर उन पर लोक सेवक अधिनियम का उल्लंघन और किताब लिखने से लेकर वेब सीरीज तक के लिए पुलिस मुख्यालय और सरकार से अनुमति नहीं लेने का आरोप लगाया गया है.

पढ़ें- गया के पूर्व SSP आदित्य कुमार की जमानत याचिका खारिज, स्पेशल एक्साइज कोर्ट से नहीं मिली राहत


विशेष निगरानी विभाग ने किया FIR: विशेष निगरानी विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस अमित लोढ़ा के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई में जांच सत्यापन के दौरान पाए गए तथ्यों और साक्ष्यों को देखते हुए आज मामला दर्ज किया गया है. विशेष निगरानी विभाग के अनुसार उनके खिलाफ धारा कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. इस कांड का अनुसंधान पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा किया जाएगा. बता दें कि गया के तत्कालीन महा निरीक्षक के पद पर रहते हुए इनके करैक्टर पर एक फिल्म का निर्माण किया गया है. रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि अमित लोढ़ा ने फ्राइडे स्टोर टेलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और नेटफिलिक्स से पैसो का लेन-देन किया है.



बिहार में अपराधियों का किया सफाया: कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'खाकी द बिहार चैप्टर' (Khakee The Bihar Chapter) आईपीएस अमित लोढ़ा की बायोग्राफी (Biography of IPS Amit Lodha) है. देश के लोकप्रिय पुलिस ऑफिसर में शामिल बिहार के आइपीएस अमित लोढ़ा ‘सुपर कॉप' की छवि बिहार में अपराधियों से लड़ते हुए बनी है. बिहार में डॉक्टर हो या इंजीनियर हर कोई बिहार छोड़ने पर उतारू था. ऐसे में राजस्‍थान से 1997 बैच के आईपीएस अमित लोढ़ा की बिहार पोस्टिंग हुई. इसके बाद अमित लोढ़ा ने ताबड़तोड़ अपराधियों का सफाया करना शुरू किया.

पढ़ें-गया के पूर्व IG अमित लोढ़ा और SSP आदित्य कुमार पर चलेगी विभागीय कार्रवाई, सरकार ने दिया अनुमोदन

पटना: बिहार के एक और आईपीएस अधिकारी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. विशेष निगरानी इकाई के एडीजी नयर हसन खान द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार तत्कालीन पुलिस महा निरीक्षक अमित लोढ़ा के खिलाफ FIR (FIR lodged against IPS Amit Lodha) दर्ज की गई है. अमित लोढ़ा की लिखी गई किताब पर नेटफ्लिक्स ने एक वेब सीरीज “खाकी “ बनाई है. जिसे लेकर उन पर लोक सेवक अधिनियम का उल्लंघन और किताब लिखने से लेकर वेब सीरीज तक के लिए पुलिस मुख्यालय और सरकार से अनुमति नहीं लेने का आरोप लगाया गया है.

पढ़ें- गया के पूर्व SSP आदित्य कुमार की जमानत याचिका खारिज, स्पेशल एक्साइज कोर्ट से नहीं मिली राहत


विशेष निगरानी विभाग ने किया FIR: विशेष निगरानी विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस अमित लोढ़ा के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई में जांच सत्यापन के दौरान पाए गए तथ्यों और साक्ष्यों को देखते हुए आज मामला दर्ज किया गया है. विशेष निगरानी विभाग के अनुसार उनके खिलाफ धारा कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. इस कांड का अनुसंधान पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा किया जाएगा. बता दें कि गया के तत्कालीन महा निरीक्षक के पद पर रहते हुए इनके करैक्टर पर एक फिल्म का निर्माण किया गया है. रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि अमित लोढ़ा ने फ्राइडे स्टोर टेलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और नेटफिलिक्स से पैसो का लेन-देन किया है.



बिहार में अपराधियों का किया सफाया: कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'खाकी द बिहार चैप्टर' (Khakee The Bihar Chapter) आईपीएस अमित लोढ़ा की बायोग्राफी (Biography of IPS Amit Lodha) है. देश के लोकप्रिय पुलिस ऑफिसर में शामिल बिहार के आइपीएस अमित लोढ़ा ‘सुपर कॉप' की छवि बिहार में अपराधियों से लड़ते हुए बनी है. बिहार में डॉक्टर हो या इंजीनियर हर कोई बिहार छोड़ने पर उतारू था. ऐसे में राजस्‍थान से 1997 बैच के आईपीएस अमित लोढ़ा की बिहार पोस्टिंग हुई. इसके बाद अमित लोढ़ा ने ताबड़तोड़ अपराधियों का सफाया करना शुरू किया.

पढ़ें-गया के पूर्व IG अमित लोढ़ा और SSP आदित्य कुमार पर चलेगी विभागीय कार्रवाई, सरकार ने दिया अनुमोदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.