पटना: कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सचिवालय थाना में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा सहित 50 कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज हुआ है. लॉकडाउन में नियमों को ताक पर रख कांग्रेस के नेताओ को प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया है. प्रशासन की तरफ से 30 नामजद सहित 50 लोगों पर सचिवालय थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
राजभवन के बाहर किया था प्रदर्शन
आपको बता दें कि राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया था. मोदी सरकार के खिलाफ राजभवन के पास जमकर नारेबाजी भी की थी. आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को एक के बाद एक गिराने की साजिश रच रही है.
अलोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनाने की कोशिश
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने और हस्तक्षेप करने के लिए राजस्थान के राज्यपाल को निर्देश देने की मांग की गई थी. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने आरोप लगाया था कि गोवा, हरियाणा समेत ऐसे तमाम राज्य हैं, जहां भाजपा को बहुमत नहीं मिला है. भाजपा वहां भी लोकतंत्र का गला घोट कर सरकार बनाई है और वही प्रयास राजस्थान में हो रहा है. प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह, एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा, श्याम सुंदर सिंह समेत कई लोग शामिल थे.