पटनाः कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. हालात को देखते हुए लॉकडाउन चौथे फेज में चला गया है. हालांकि, लॉकडाउन 4 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. पूरे बिहार में 2,137 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. जबकि 2,277लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस मुख्यालय की तरफ से लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर पूरे बिहार में की गई कार्रवाई का आंकड़ा जारी किया गया है. आंकड़ों के मुताबिक 24 मार्च से बुधवार 20 मई तक 2,137 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि 2,277 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, 75,457 वाहनों को जब्त किया गया है.
पुलिस ने वसूल किए भारी जुर्माना
लॉकडाउन उल्लंघन के दौरान पुलिस ने 17,61,64,636 (17 करोड़ से उपर) रुपए का फाइन काटा है. वहीं, सिर्फ 20 मई को पूरे बिहार में 23 एफआईआर और 18 लोगों को लॉक डाउन उलंघन मामले में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि देश में लगातार करोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सरकार सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है. फिर भी लोग घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे. बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1607पहुंच गई है. जिसमें से 8 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.