पटना: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. मास्क नहीं पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों के लिये जिला प्रशासन ने टीम गठित किया है. बता दें कोरोना का संक्रमण बिहार में लगातार बढ़ रहा है. एक दिन में हजारों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.
प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
बिहार में एक बार फिर कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सरकार ने लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. जब से लॉकडाउन लागू किया गया है, तब से बिहार की सड़कों पर पहिया की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. इसके लिये प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है.
लोगों से वसूला गया जुर्माना
एनएच-30, महात्मा गांधी सेतु और पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाइवे पर जहां गाड़ियों की लंबी कतार लगा करती थी. आज लॉकडाउन के कारण वहां सन्नाटा पसरा है. वहीं पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी पर लगे हैं. लेकिन बिना मास्क पहने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वहीं सरकार और जिला प्रशासन लोगों से लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है.
मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई
लॉकडाउन में मास्क नहीं पहनने और बेवजह बाइक चलाने वाले लोगों के प्रति प्रशासन बिल्कुल सख्त है. सरकार और प्रशासन का मकसद कोरोना पर विजय पाना है. जिसके लिये बिहार में लॉकडाउन दोबारा लागू किया गया है. वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है.