मसौढ़ी: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरूवार को साप्ताहिक दुकान बंदी निर्धारित की है. इसके बावजूद दुकान खोलने वालों की दुकान सील करने की चेतावनी देकर जुर्माना वसूला गया.
साप्ताहिक बंदी का आदेश
बाजारों में भीड़-भाड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए साप्ताहिक बंदी का आदेश जारी किया है. साप्ताहिक बंदी को देखने के लिए गुरुवार को मसौढ़ी बाजार में दुकान चेकिंग अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना टीका का प्रमाणपत्र देने पर ही फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगा वेतन
इस दौरान दुकान खोलने वाले 9 दुकानदारों से 45 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया और मास्क न लगाने वालों 10 दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला गया. अधिकारियों ने लापरवाही बरतने पर दुकान को सील करने की चेतावनी दी है.