पटनाः फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन आज विशेष विमान से पटना पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशंसकों का अभिवादन किया. पटना एयरपोर्ट पर गणितज्ञ आनंद कुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बता दें कि सुपर थर्टी फिल्म की पूरी टीम ऋतिक के साथ थी. जो एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बस से पटना के मौर्या होटल के लिए रवाना हो गई.
मीडिया से भी होंगे मुखातिब
प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद के संचालन में चलने वाले सुपर थर्टी कोचिंग को लेकर ऋतिक रोशन ने फिल्म बनाई है. जिसमें वह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. सुपर थर्टी कोचिंग ऐसे विद्यार्थियों का है जो गरीबी से संघर्ष करके भी ऊंचे सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करते हैं. गणितज्ञ आनंद ने ये कोचिंग खोल रखी है. जिसको लेकर रितिक ने फिल्म बनाई है. रितिक रोशन मीडिया से भी मुखातिब होंगे. वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देंगे.
गणितज्ञ आनंद कुमार पर बनी है फिल्म
मालूम हो कि गणितज्ञ आनंद के जरिए एक ऐसी कोचिंग चलाई जा रही है, जहां 30 मेधावी गरीब बच्चों का चयन किया जाता है. उसे स्पेशल क्लास देकर इंजीनियरिंग की तैयारी करवाई जाती है. अक्सर सुपर थर्टी के रिजल्ट अच्छे होते हैं.
निश्चित तौर पर इस फिल्म में इसी बात को फोकस किया गया है. फिल्म बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी है. बिहार के ही रहने वाले गणितज्ञ आनंद हैं. ऋतिक रोशन पटना में फिल्म का प्रमोशन भी करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.