पटना : राजधानी से सटे मनेर में छेड़खानी का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दिया. इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बताया जा रहा है कि इस मारपीट के दौरान ईंट-पत्थर भी चली. इससे दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, दबंगों ने छेड़खानी का विरोध करने वाले के घर और दुकान को आग के हवाले कर दिया. इससे दुकान में रखे कंप्यूटर सहित अनाज जलकर बर्बाद हो गया.
8 लोग हिरासत में
मारपीट और आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. इस घटना के लिए पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने ईंट और पत्थरबाजी में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
छानबीन में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर थाने में दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस शिकायत की जांच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, घटना के मद्देनजर पुलिस गांव में कैंप कर रही है.