ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना से पांचवीं मौत, आज ही रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

गुरुवार को रोहतास के 70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 547 पहुंच गई है.

patna
patna
author img

By

Published : May 7, 2020, 7:39 PM IST

पटना: राज्य में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को रोहतास के एक 70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई. इसकी कोरोना रिपोर्ट आज ही पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने दी.

29,841 लोगों के सैम्पल का अब तक टेस्ट

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि बिहार में अब तक 29,841 लोगों के सैंपल का टेस्ट हुआ है. जिसमें 547 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है. वहीं, कुल जांच का पॉजिटिव मामला 1.83 प्रतिशत है. लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि अब तक 218 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह स्वस्थ होने वाले लोगों का प्रतिशत 40 प्रतिशत पहुंच गया है.

किया गया डोर टू डोर सर्वेक्षण
सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि 324 एक्टिव मरीजों में से 55 का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और 269 लोगों का इलाज जिलों में स्थापित आइसोलेशन सेंटर में हो रहा है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा 18,20,0000 घरों का अब तक डोर टू डोर सर्वेक्षण हो चुका है. जिसमें 10,10,19,521 लोगों का सर्वे किया गया. इनमें से 3,800 से अधिक लोगों में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत के लक्षण मिले हैं, जिसकी जांच चल रही है.

बिहार के 32 जिले कोरोना से प्रभावित
वहीं, सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि बिहार में संक्रमित जिलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. वहीं, दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे कई लोगों में कोरोना संक्रमण मिले हैं. अब तक 21 जिले के 65 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बिहार में फिलहाल 7 लैब में जांच चल रही है. इसे और बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

पटना: राज्य में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को रोहतास के एक 70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई. इसकी कोरोना रिपोर्ट आज ही पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने दी.

29,841 लोगों के सैम्पल का अब तक टेस्ट

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि बिहार में अब तक 29,841 लोगों के सैंपल का टेस्ट हुआ है. जिसमें 547 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है. वहीं, कुल जांच का पॉजिटिव मामला 1.83 प्रतिशत है. लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि अब तक 218 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह स्वस्थ होने वाले लोगों का प्रतिशत 40 प्रतिशत पहुंच गया है.

किया गया डोर टू डोर सर्वेक्षण
सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि 324 एक्टिव मरीजों में से 55 का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और 269 लोगों का इलाज जिलों में स्थापित आइसोलेशन सेंटर में हो रहा है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा 18,20,0000 घरों का अब तक डोर टू डोर सर्वेक्षण हो चुका है. जिसमें 10,10,19,521 लोगों का सर्वे किया गया. इनमें से 3,800 से अधिक लोगों में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत के लक्षण मिले हैं, जिसकी जांच चल रही है.

बिहार के 32 जिले कोरोना से प्रभावित
वहीं, सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि बिहार में संक्रमित जिलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. वहीं, दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे कई लोगों में कोरोना संक्रमण मिले हैं. अब तक 21 जिले के 65 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बिहार में फिलहाल 7 लैब में जांच चल रही है. इसे और बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.