ETV Bharat / state

BPSC 67वीं की PT परीक्षा खत्म, परीक्षार्थियों को इकोनॉमिक्स और जियोग्राफी के प्रश्नों ने किया परेशान - Patna Latest News

बीपीएससी 67वीं की प्रीलिम्स परीक्षा समाप्त (Feedback of candidates appearing for BPSC) हो गई. पटना में ईटीवी भारत की टीम ने परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षार्थियों से बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर.

परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया
परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 8:46 PM IST

पटना: बीपीएससी 67वीं की प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam) समाप्त हो गई है. प्रदेश के 1153 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर का इस्तेमाल किया गया. पटना में विभिन्न परीक्षा केंद्रों से परीक्षा देकर निकलने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें ज्योग्राफी और इकोनॉमिक्स के प्रश्नों ने काफी परेशान किया.

ये भी पढ़ें- BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, 15 नवंबर तक आएगा रिजल्ट

"परीक्षा काफी अच्छी गई है, लेकिन इकोनॉमिक्स के प्रश्नों ने परेशान किया है. हिस्ट्री और करंट अफेयर्स के प्रश्न काफी आसान लगे. सेंटर पर साफ-सुथरे माहौल में परीक्षा आयोजित की गई और परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. किस विषय से अधिक प्रश्न आया यह घर पर जाकर क्वेश्चन पेपर को बेहतर तरीके से पढ़ने के बाद ही पता चलेगा."- चांदनी कुशवाहा, परीक्षार्थी

"इकोनॉमिक्स के प्रश्नों ने परेशान किया है, बाकी परीक्षा अच्छी गई है. अब देखना है रिजल्ट क्या आता है. क्वेश्चन पेपर मॉडरेट से टफ लेवल का था और बीपीएससी के स्टैंडर्ड के लेवल का क्वेश्चन था."- श्वेता सिंहा, अभ्यर्थी

"हिस्ट्री के प्रश्नों ने परेशान किया और बाकी सब क्वेश्चन ठीक-ठाक लगे. परीक्षा ठीक गई है, क्योंकि तैयारी अच्छी थी. अब देखना है कि कहीं यह परीक्षा पिछले बार की तरह कैंसिल ना हो जाए."- मोहम्मद अब्दुल्ला, परीक्षार्थी

"परीक्षा अच्छी गई है. ज्योग्राफी के कुछ प्रश्नों ने काफी परेशान किया है. इकोनॉमिक्स में जो प्रश्न पूछे गए थे करंट अफेयर्स से रिलेटेड थे. जिसे आसानी से सॉल्व किया है. मैथमेटिक्स में 10 क्वेश्चन पूछे गए थे, जिसमें से दो रिजनिंग के थे और बाकी अर्थमैटिक के प्रश्न थे. हिस्ट्री और जीएस काफी आसान रहा. उम्मीद है कि सिलेक्शन होगा. लेकिन देखना है रिजल्ट क्या आता है."- अभिनव कुमार, परीक्षार्थी

15 नवंबर तक आएगा रिजल्ट: बताते चलें कि बीपीएससी 67 वीं प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर तक आएगा. इस बात की जानकारी आयोग के तरफ से दी गई है. इसके अलावा दिसंबर तक मेंस परीक्षा भी आयोजित करा ली जाएगी. परीक्षार्थियों के ओएमआर शीट चेक करने के बाद बीपीएससी इस बार अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी ओएमआर शीट अपलोड करेगा, ताकि जिन अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका चेक करने की शिकायत रहती है वह ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना ओएमआर शीट चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- BPSC 67th Prelims Exam: गेट पर फ्रिस्किंग कर अभ्यर्थियों के उतारे गए घड़ी और अन्य सामान

पटना: बीपीएससी 67वीं की प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam) समाप्त हो गई है. प्रदेश के 1153 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर का इस्तेमाल किया गया. पटना में विभिन्न परीक्षा केंद्रों से परीक्षा देकर निकलने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें ज्योग्राफी और इकोनॉमिक्स के प्रश्नों ने काफी परेशान किया.

ये भी पढ़ें- BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, 15 नवंबर तक आएगा रिजल्ट

"परीक्षा काफी अच्छी गई है, लेकिन इकोनॉमिक्स के प्रश्नों ने परेशान किया है. हिस्ट्री और करंट अफेयर्स के प्रश्न काफी आसान लगे. सेंटर पर साफ-सुथरे माहौल में परीक्षा आयोजित की गई और परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. किस विषय से अधिक प्रश्न आया यह घर पर जाकर क्वेश्चन पेपर को बेहतर तरीके से पढ़ने के बाद ही पता चलेगा."- चांदनी कुशवाहा, परीक्षार्थी

"इकोनॉमिक्स के प्रश्नों ने परेशान किया है, बाकी परीक्षा अच्छी गई है. अब देखना है रिजल्ट क्या आता है. क्वेश्चन पेपर मॉडरेट से टफ लेवल का था और बीपीएससी के स्टैंडर्ड के लेवल का क्वेश्चन था."- श्वेता सिंहा, अभ्यर्थी

"हिस्ट्री के प्रश्नों ने परेशान किया और बाकी सब क्वेश्चन ठीक-ठाक लगे. परीक्षा ठीक गई है, क्योंकि तैयारी अच्छी थी. अब देखना है कि कहीं यह परीक्षा पिछले बार की तरह कैंसिल ना हो जाए."- मोहम्मद अब्दुल्ला, परीक्षार्थी

"परीक्षा अच्छी गई है. ज्योग्राफी के कुछ प्रश्नों ने काफी परेशान किया है. इकोनॉमिक्स में जो प्रश्न पूछे गए थे करंट अफेयर्स से रिलेटेड थे. जिसे आसानी से सॉल्व किया है. मैथमेटिक्स में 10 क्वेश्चन पूछे गए थे, जिसमें से दो रिजनिंग के थे और बाकी अर्थमैटिक के प्रश्न थे. हिस्ट्री और जीएस काफी आसान रहा. उम्मीद है कि सिलेक्शन होगा. लेकिन देखना है रिजल्ट क्या आता है."- अभिनव कुमार, परीक्षार्थी

15 नवंबर तक आएगा रिजल्ट: बताते चलें कि बीपीएससी 67 वीं प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर तक आएगा. इस बात की जानकारी आयोग के तरफ से दी गई है. इसके अलावा दिसंबर तक मेंस परीक्षा भी आयोजित करा ली जाएगी. परीक्षार्थियों के ओएमआर शीट चेक करने के बाद बीपीएससी इस बार अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी ओएमआर शीट अपलोड करेगा, ताकि जिन अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका चेक करने की शिकायत रहती है वह ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना ओएमआर शीट चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- BPSC 67th Prelims Exam: गेट पर फ्रिस्किंग कर अभ्यर्थियों के उतारे गए घड़ी और अन्य सामान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.