पटना: देश में आत्महत्या का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन किसी न किसी कारण से लोग अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं. ऐसा ही मामला राजधानी पटना से सटे मनेर थानाक्षेत्र के बलुआ गांव में देखने को मिला. जहां एक युवक ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृत युवक की पहचान 35 वर्षीय कन्हैया राम के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से कन्हैया राम पारिवारिक कलह से परेशान था. आये दिन घर में झगड़ा होता रहता था. इसी को लेकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर मनेर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.