पटनाः मोकामा के कन्हाईपुर गांव (Kanhaipur Village) में रेलवे लाइन के किनारे से रेलवे पुलिस (Railway Police) ने पिता और पुत्र का शव बरामद किया है. शव बरामदगी के बाद रेल थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दोनों मृतक कन्हाईपुर गांव के ही रहने वाले थे.
ये भी पढ़ेंः बुधवार को घर से निकले थे काम पर, गुरुवार सुबह तालाब से मिली लाश
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों शव कन्हाईपुर निवासी पिता-पुत्र का है. पहला शव रंजीत महतो उम्र 60 साल का है. जबकि दूसरे शव की पहचान उसके 20 वर्षीय बेटे गोंगा के रूप में हुई. सूत्रों के अनुसार पिता पुत्र रोज की तरह तड़के करीब चार बजे घर से खेत जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान दोनों किसी ट्रेन की चपेट में आ गए.
हालांकि पिता पुत्र दोनों का शवों साथ में नहीं था बल्कि 1 किलोमीटर की दूरी पर था. जिससे गांव में कई प्रकार की चर्चा जोरों पर है. अगर दोनों किसी ट्रेन की चपेट में आए तो शव दो जगह कैसे पहुंचा. इसकी वजह तलाशी जा रही है. शवों के दो जगह से मिलने से पुलिस भी विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- बेतिया में करोड़ों की चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक भी जब्त
जीआरपी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में पिता पुत्र के सिर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. वहीं, शवों की पहचान परिजन द्वारा शव के कपड़ों से की गई है. घरवालों के बयान पर आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है.