पटना (मसौढ़ी) : बिहार में मानसून (Monsoon In Bihar) प्रवेश कर चुका है. लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain) के चलते कई नदियां (Rivers) उफान पर है. शहर के लोग जलजमाव को लेकर परेशान हैं तो गांवों में किसान धान की खेती को लेकर चिंतित हैं.
सड़ गये धान के बिचड़े
लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों को चिंता इस बात की है कि धान की रोपनी कैसे होगी? खेतों में कई दिनों से पानी जमा होने के कारण धान के बिचड़े भी खराब हो रहे हैं. मसौढ़ी के किसानों ने बताया कि खेतों में लगे धान के बिचड़े भी सड़ रहे हैं.
खेत में जल जमाव से किसान परेशान
दरअसल, पटना से सटे मसौढ़ी में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिस कारण पूरा खेत जलमग्न हो चुका है. हजारों एकड़ में लगा धान का बिचड़ा (मोरी) बर्बाद हो रहा है. जल निकासी नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं. उनके चेहरे पर मायूसी छा गई है. किसानों का आरोप है कि पांस में बांध टूटने की वजह से खेतों में पानी भर गया है.
'पास का बांध टूट गया है. जिस कारण नदी से पानी खेतों में आ रहा है. रोपाई का वक्त बीतता जा रहा है. खेत में लगा बिचड़ा भी अब सड़ रहा है'.- चितरंजन सिंह, किसान
'भारी बारिश के कारण बिचड़ा डूब गया है. सरकार से मांग है कि वे हम किसानों को सहायता प्रदान करें'.- नागेश्वर सिंह, किसान
यह भी पढ़ें:Rohtas News: मूसलाधार बारिश में बहे किसानों के अरमान, खेतों में लगे धान के बिचड़े बर्बाद