पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में पशु एवं मत्स्य प्रशिक्षण सह शोध संस्थान (Animal and Fisheries Training Institute) की ओर से महादेवपुर गांव में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ( Farmers Training camp organized in Masaurhi ) किया गया. इस दौरान यहां पर दर्जनों गांव के किसानों को पशु व मत्स्य पालन का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान किसानों की आय दोगुनी कैसे हो, इसको लेकर कई उपाय बताये गये. वहीं, नई तकनीक से खेती करने को लेकर किसानों को प्रशिक्षित किया गया.
इसे भी पढ़ें : मसौढ़ी में मशरूम की खेती कर 'आत्मनिर्भर' बन रहीं महिलाएं, रिटायर्ड फौजी सीताराम दे रहे प्रशिक्षण
दरअसल, पशु एवं मत्स्य प्रशिक्षण सह शोध संस्थान इन दिनों सभी गांवों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर किसानों को ट्रेनिंग दे रहा है. प्रशिक्षण के दौरान उनकी आय कैसे दोगुनी हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही नई तकनीक एवं वैज्ञानिक खेती की ओर उन्हें जागरूक करते हुए स्वरोजगार की ओर उन्मुख करने को लेकर प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मसौढ़ी के महादेवपुर गांव में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया.
ट्रेनिंग कैप में पशु एवं मत्स्य पालन करने वाले तकरीबन सैकड़ों किसान प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. इस दौरान बिहार के कई जाने-माने पशु चिकित्सक विशेषज्ञ एवं मत्स्य विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में किसानों को मल्टी फॉर्मिंग के नई तकनीक के गुर बतलाये गये. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को मत्स्य पालन, कुकुट पालन, बकरी पालन समेत कई तरह की नई तकनीक से किसानों को खेती करने के तरीके बतलाए गये. इसके साथ ही तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान उन्हें राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान के द्वारा प्रमाण पत्र का भी वितरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'मन की बात' का असर, छपरा में युवक ने लगाया मशरूम प्लांट, 40 लोगों को दिया रोजगार
ये भी पढ़ें- नेहा ने पूछा था, 'बिहार में का बा?' अब मैथिली ने दिया जवाब, 'का-का नहीं बा'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP