पटनाः बिहार में इन दिनों मौसम के मिजाज में काफी बदलाव आ रहा है. आज सुबह से ही पूरे राज्य में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है. मौसम विशेषज्ञ आनंद शंकर ने बताया कि राज्य में 26, 27 और 28 तारीख को तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है. जिससे फसलों पर काफी असर पड़ेगा. किसानें को और सतर्क रहने की जरूरत है.
वेदर पूरी तरह एक्टिव
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि बिहार में पिछले कई दिनों से वेदर पूरी तरीके से एक्टिव है. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से हवा काफी तेज चल रही है और इसके कारण मौसम में नमी आ रही है. जिससे मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है और कभी भी आंधी-तूफान आ जाता है.
आंधी-तूफान से फसल को नुकसान
आनंद शंकर ने किसानों को सतर्क रहने की भी राय दी है. उन्होंने बताया कि जो किसान हार्वेस्टिंग में लगे हुए हैं उन्हें खासी सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि फसल की कटाई के समय आंधी-तूफान से काफी नुकसान हो सकता है. बता दें कि नेपाल में लगातार मौसम बदल रहा है जिससे बिहार में कभी भी आंधी तूफान आ सकता है.