पटना: किसानों ने धिक्कार दिवस मनाया. वहीं, छज्जू बाग से रेलवे स्टेशन तक किसानों ने मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि सरकार केवल पूंजी पतियों के लिए कार्य कर रही है. जनता से सरकार को कोई लेना देना नहीं है.
किसानों का कहना है कि कृषि विरोधी तीनों काले कानून को रद्द करने और बिजली कानून 2020 को वापस लेने की मांग की. देश में सभी चीजों का निजीकरण किया जा रहा है. सरकार कृषि का भी निजीकरण करना चाहती है. इसी को लेकर के करीब एक महीने से दिल्ली में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं, किसानों के समर्थन पूरे देश के किसान कर चुके हैं. 29 दिसंबर तक बिहार के विभिन्न किसान संगठन विभिन्न तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करेंगे और 29 दिसंबर को राजभवन मार्च कर राज्यपाल के समक्ष अपनी मांगों को रखेंगे.