ETV Bharat / state

कोरोना ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, फसल कटाई के लिये नहीं मिल रहे मजदूर

सरकार के आदेश के बाद भी पटना के बिहटा और आसपास के किसानों को फसल कटाई के लिये मजदूर नहीं मिल रहे. इससे किसान खुद फसल काटने को मजबूर हैं.

farmers not getting labourers for harvesting crop due to lockdown
patna
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 5:49 PM IST

पटना: कोरोना को लेकर पूरे देश मे लॉकडाउन है. इस बीच अब किसानों के सामने फसल कटाई के लिये मजदूर न मिलने की समस्या पैदा हो गई है. पहले असमय बारिश और अब मजदूरों की अनुप्लब्धता के साथ-साथ खेतों में लग रही आग की घटनाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

लॉकडाउन के कारण मजदूरों के न मिलने से किसानों को खुद ही फसल कटाई करनी पड़ रही है. राजधानी पटना से सटे बिहटा और उसके आसपास के किसानों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए फसल कटाई पर रोक लगा दी गई थी और अब जब फसल पककर जमीन पर गिरने लगी तो कटाई पर से रोक हटा दी गई है. वहीं अब मजदूर भी कोरोना की बात कह कर फसल काटने से मना कर दे रहे हैं.

patna
लॉकडाउन के कारण फसल कटाई में समस्या

लॉकडाउन के कारण मजदूर नहीं मिल रहे
मजदूरों के न मिलने के कारण खुद ही परिवार के साथ फसल की कटाई कर बोझा को खेतों से खलिहान तक पहुंचाना पड़ रहा है. इससे काफी परेशानी हो रही है. किसान कुंदन वर्मा बताते हैं कि सरकार ने फसल कटाई पर से रोक काफी देर बाद हटाया. अगर और पहले ये कदम उठा लिया गया होता तो आज ऐसी हालत न होती. प्रशासन की सख्ती के बाद से लोग खेतों तक आने से डर रहे हैं.

पहले मौसम की मार, फिर कोरोना का प्रकोप
वहीं किसान राजेन्द्र पंडित ने बताया कि एक तो मौसम की मार और दूसरा कोरोना की की वजह से आधा फसल तो बर्बाद हो ही चुका है, जो बचा है उसे काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे. सरकार के आदेश के बाद भी मजदूरों का मिलना मुश्किल हो रहा है. कई किसान और उसके परिवार वाले खुद ही फसलों की कटाई कर उसका बोझा बनाकर घर ला रहे हैं.

patna
फसल काटते किसान

कृषि मंत्री ने दिया था आश्वासन
बता दें कि बिहार के कृषि मंत्री ने कहा था कि लॉकडाउन के कारण फसलों को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा. किसान फसल काट सकते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. फिर भी लॉकडाउन के कारण मजदूर वर्ग घरों से बाहर नहीं निकल रहा.

पटना: कोरोना को लेकर पूरे देश मे लॉकडाउन है. इस बीच अब किसानों के सामने फसल कटाई के लिये मजदूर न मिलने की समस्या पैदा हो गई है. पहले असमय बारिश और अब मजदूरों की अनुप्लब्धता के साथ-साथ खेतों में लग रही आग की घटनाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

लॉकडाउन के कारण मजदूरों के न मिलने से किसानों को खुद ही फसल कटाई करनी पड़ रही है. राजधानी पटना से सटे बिहटा और उसके आसपास के किसानों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए फसल कटाई पर रोक लगा दी गई थी और अब जब फसल पककर जमीन पर गिरने लगी तो कटाई पर से रोक हटा दी गई है. वहीं अब मजदूर भी कोरोना की बात कह कर फसल काटने से मना कर दे रहे हैं.

patna
लॉकडाउन के कारण फसल कटाई में समस्या

लॉकडाउन के कारण मजदूर नहीं मिल रहे
मजदूरों के न मिलने के कारण खुद ही परिवार के साथ फसल की कटाई कर बोझा को खेतों से खलिहान तक पहुंचाना पड़ रहा है. इससे काफी परेशानी हो रही है. किसान कुंदन वर्मा बताते हैं कि सरकार ने फसल कटाई पर से रोक काफी देर बाद हटाया. अगर और पहले ये कदम उठा लिया गया होता तो आज ऐसी हालत न होती. प्रशासन की सख्ती के बाद से लोग खेतों तक आने से डर रहे हैं.

पहले मौसम की मार, फिर कोरोना का प्रकोप
वहीं किसान राजेन्द्र पंडित ने बताया कि एक तो मौसम की मार और दूसरा कोरोना की की वजह से आधा फसल तो बर्बाद हो ही चुका है, जो बचा है उसे काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे. सरकार के आदेश के बाद भी मजदूरों का मिलना मुश्किल हो रहा है. कई किसान और उसके परिवार वाले खुद ही फसलों की कटाई कर उसका बोझा बनाकर घर ला रहे हैं.

patna
फसल काटते किसान

कृषि मंत्री ने दिया था आश्वासन
बता दें कि बिहार के कृषि मंत्री ने कहा था कि लॉकडाउन के कारण फसलों को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा. किसान फसल काट सकते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. फिर भी लॉकडाउन के कारण मजदूर वर्ग घरों से बाहर नहीं निकल रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.