पटना: बिहार में जारी मानसून और बारिश (Heavy Rainfall) के बीच वज्रपात (Lightning) लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. ताजा मामला मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के सांडा गांव की है. यहां वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई है. काम करने के दौरान किसान पर ठनका गिरा. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - संभल कर रहें! गोपालगंज में ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत
ठनका गिरने से मौत
मतृक की पहचान सकलदीप महत्व के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सकलदीप खेत में धान रोपने का कार्य कर रहा था. जब बारिश शुरू हुई तो वह खेती कार्य मे जुट गया यह सोच कर कि बारिश के पानी मे खेत जुताई अच्छे से होगा. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
जानकारी का अभाव
इस घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई, तब आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. ग्रामीणी की मदद से सकलदीप को खटिया के टांग पर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मतृ घोषित कर दिया. अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने कहा कि आपदा विभाग की ओर से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. लगातार ठनका गिरने से लोगों की मौत हो रही है. जिसके पीछे जानकारी का अभाव के कारण यह घटना घट रही हैं.
आपदा नियंत्रण बोर्ड दे रही है जानकारी
ऋषि कुमार ने बताया कि लगातार किसानों को आपदा नियंत्रण बोर्ड की ओर से आगाह किया जा रहा है कि जब कभी भी बारिश हो और तेज आंधी पानी आए, तो सभी अपने-अपने खेतों से हटकर घर चले जाएं. पेड़ के नीचे ना रहे. यह सभी जानकारी लगातार दी जा रही हैं.
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ने बिहार के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है. कई इलाकों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. इस दौरान लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की गई है.
बिजली गिरने पर क्या करें
- सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है.
- दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें.
- पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं.
- जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
- घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें.
- बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.
यह भी पढ़ें-
Bihar News: वज्रपात से 24 घंटे में 15 लोगों की गई जान, सहरसा में सबसे ज्यादा 5 मौतें
आकाशीय बिजली गिरने के दौरान ऐसे बचाएं अपनी जान, इन बातों का रखें ध्यान