ETV Bharat / state

पटना: लॉकडाउन के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान खुलते ही बढ़ी पंखे और कूलर की बिक्री

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 7:00 PM IST

प्रदेश में बढ़ रही गर्मी के कारण लोग काफी परेशान थे. वहीं, लॉकडाउन में छूट के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें खुलने लगी. जिससे पंखा और कूलर की बिक्री काफी बढ़ गई है.

fan and cooler sales increase as electronics shop opens amid lockdown in patna
गर्मी के कारण बढ़ी पंखा और कूलर की बिक्री

पटना: कोरोना महामरी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें बंद थी. इससे लोगों को इस भयंकर गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं, लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें खुलने लगी है. जिससे पंखा और कूलर की बिक्री काफी बढ़ गई है.

fan and cooler sales increase as electronics shop opens amid lockdown in patna
लॉकडाउन में रियायत के बाद खुली इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें

बता दें कि प्रदेश में इस समय काफी गर्मी पड़ रही है. जिससे लोग काफी बेहाल हो रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों के नहीं खुलने से लोग पंखा और कूलर नहीं खरीद पा रहे थे. हालांकि पंखा और कूलर खरीदने पहुंचे लोगों ने बताया कि गर्मी काफी अधिक बढ़ गई है और दुकानें भी खुल रही है. इसलिए पंखा और कूलर खरीदने बाजार पहुंचे हैं.

fan and cooler sales increase as electronics shop opens amid lockdown in patna
गर्मी के कारण बढ़ी पंखा और कूलर की बिक्री

हरेक रेंज का पंखा और कूलर है उपलब्ध
गर्मी के कारण पंखा और कूलर की बिक्री बढ़ने पर दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण बिक्री नहीं हो रही थी. लेकिन लॉकडाउन में छूट मिलने पर दुकान खोले हैं तो बिक्री हो रही है. वहीं, कुछ दुकानदारों ने बताया कि गर्मी इतनी अधिक पड़ रही है कि इससे बचने के लिए लोग पंखे और कूलर की खरीदारी काफी अधिक कर रहे हैं. इसीलिए मार्केट में हरेक रेंज का पंखा और कूलर उपलब्ध है.

पटना: कोरोना महामरी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें बंद थी. इससे लोगों को इस भयंकर गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं, लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें खुलने लगी है. जिससे पंखा और कूलर की बिक्री काफी बढ़ गई है.

fan and cooler sales increase as electronics shop opens amid lockdown in patna
लॉकडाउन में रियायत के बाद खुली इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें

बता दें कि प्रदेश में इस समय काफी गर्मी पड़ रही है. जिससे लोग काफी बेहाल हो रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों के नहीं खुलने से लोग पंखा और कूलर नहीं खरीद पा रहे थे. हालांकि पंखा और कूलर खरीदने पहुंचे लोगों ने बताया कि गर्मी काफी अधिक बढ़ गई है और दुकानें भी खुल रही है. इसलिए पंखा और कूलर खरीदने बाजार पहुंचे हैं.

fan and cooler sales increase as electronics shop opens amid lockdown in patna
गर्मी के कारण बढ़ी पंखा और कूलर की बिक्री

हरेक रेंज का पंखा और कूलर है उपलब्ध
गर्मी के कारण पंखा और कूलर की बिक्री बढ़ने पर दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण बिक्री नहीं हो रही थी. लेकिन लॉकडाउन में छूट मिलने पर दुकान खोले हैं तो बिक्री हो रही है. वहीं, कुछ दुकानदारों ने बताया कि गर्मी इतनी अधिक पड़ रही है कि इससे बचने के लिए लोग पंखे और कूलर की खरीदारी काफी अधिक कर रहे हैं. इसीलिए मार्केट में हरेक रेंज का पंखा और कूलर उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.