ETV Bharat / state

बिजली उपभोक्ता सावधान ! पावर कट का मैसेज भेजकर ठगी कर रहे साइबर जालसाज

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 8:32 PM IST

साइबर जलसाजों ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नया तरीका अपनाया है. जालसाज बिजली उपभोक्ता के नंबर पर पावर कट करने का मैसेज करते है. इसके बाद फर्जी लिंक भेजकर पैसे भरने के लिए गुमराह किया (Fake Message to Electricity Consumers ) जाता है. इसके लिए जालसाज फर्जी नंबर का इस्तेमाल करते हैं. BSPHCL मामले की शिकायत लेकर आर्थिक अपराध ईकाई के पास पहुंचा है. पढ़ें पूरी खबर...

साइबर जालसाजी पर रोकथाम के लिए पहल
साइबर जालसाजी पर रोकथाम के लिए पहल

पटना: बीएसपीएचसीएल से संबंधित साइबर जालसाजी (Cyber Crime In Bihar) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. जालसाजी के मामलों की विभाग ने भी पुष्टि की है. फर्जी मोबाइल मैसेज और इससे जुड़े ठगी पर रोकथाम के लिए ऊर्जा विभाग के सीएमडी संजीव हंस (Energy Department CMD Sanjeev Hans) ने सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल को आर्थिक अपराध इकाई के समक्ष मामलों को संज्ञान में लाने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: बगीचे में बैठकर कर रहे थे ठगी की प्लानिंग, सात साइबर जलसाज गिरफ्तार

विभाग ने दी लिखित शिकायत: सीएमडी के निर्देशानुसार अधिकारियों की एक टीम आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान (साइबर क्राइम) से मिली और साक्ष्य समेत मामले की विस्तृत जानकारियों से अवगत कराया. ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने लिखित आवेदन में बताया कि बिजली उपभोगताओं को लगातार पावर कट के मैसेज भेज जा रहा हैं. उनको भेजे गए फर्जी लिंक पर रीचार्ज करने के लिए गुमराह किया जाता है. विभाग ने एडीजी से गंभीरता लेकर जलसाजों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

साइबर क्राइम की टीम जांच में जुटी: शिकायत मिलते ही एसपी साइबर क्राइम सुशील कुमार को तत्काल प्रभाव से मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है. एक टीम जलसाजों को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से विभिन्न मोबाइल नंबरों के माध्यम से संदेश भेजकर बिजली बिल भुगतान करने की शिकायत कई उपभोक्ताओं ने विभाग के अधिकारियों से की थी.विभिन्न उपभोक्ताओं की शिकायतों के आधार पर अधिकारी सचेत हो गए हैं. आम जनता को भी इस विषय पर जागरूक किया जा रहा है.

साइबर जलसाजों के इस गिरोह पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस के साइबर सेल को भी जांच का हिस्सा बनाया है. विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जालसाजों द्वारा उपयोग मे लाए जाने वाले कुछ नंबर इस प्रकार है-8788630773, 7679286946, 7001937987, 9433721566, 9339400778, 9091052034, 9883162036, 7864082266, 9144274387, 7811024528, 7935068113, 793506810, 7935068111, 8102117639 और 7935068112 है.

यह भी पढ़ें: बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय


पटना: बीएसपीएचसीएल से संबंधित साइबर जालसाजी (Cyber Crime In Bihar) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. जालसाजी के मामलों की विभाग ने भी पुष्टि की है. फर्जी मोबाइल मैसेज और इससे जुड़े ठगी पर रोकथाम के लिए ऊर्जा विभाग के सीएमडी संजीव हंस (Energy Department CMD Sanjeev Hans) ने सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल को आर्थिक अपराध इकाई के समक्ष मामलों को संज्ञान में लाने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: बगीचे में बैठकर कर रहे थे ठगी की प्लानिंग, सात साइबर जलसाज गिरफ्तार

विभाग ने दी लिखित शिकायत: सीएमडी के निर्देशानुसार अधिकारियों की एक टीम आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान (साइबर क्राइम) से मिली और साक्ष्य समेत मामले की विस्तृत जानकारियों से अवगत कराया. ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने लिखित आवेदन में बताया कि बिजली उपभोगताओं को लगातार पावर कट के मैसेज भेज जा रहा हैं. उनको भेजे गए फर्जी लिंक पर रीचार्ज करने के लिए गुमराह किया जाता है. विभाग ने एडीजी से गंभीरता लेकर जलसाजों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

साइबर क्राइम की टीम जांच में जुटी: शिकायत मिलते ही एसपी साइबर क्राइम सुशील कुमार को तत्काल प्रभाव से मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है. एक टीम जलसाजों को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से विभिन्न मोबाइल नंबरों के माध्यम से संदेश भेजकर बिजली बिल भुगतान करने की शिकायत कई उपभोक्ताओं ने विभाग के अधिकारियों से की थी.विभिन्न उपभोक्ताओं की शिकायतों के आधार पर अधिकारी सचेत हो गए हैं. आम जनता को भी इस विषय पर जागरूक किया जा रहा है.

साइबर जलसाजों के इस गिरोह पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस के साइबर सेल को भी जांच का हिस्सा बनाया है. विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जालसाजों द्वारा उपयोग मे लाए जाने वाले कुछ नंबर इस प्रकार है-8788630773, 7679286946, 7001937987, 9433721566, 9339400778, 9091052034, 9883162036, 7864082266, 9144274387, 7811024528, 7935068113, 793506810, 7935068111, 8102117639 और 7935068112 है.

यह भी पढ़ें: बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.