ETV Bharat / state

Wedding Season Makeup Tips: वेडिंग सीजन में बढ़ा लाइट लहंगा और न्यूड फेस मेकअप का क्रेज, जानें लेटेस्ट ड्रेस और मेकअप ट्रेंड

वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है, ऐसे में लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड का क्रेज बढ़ गया है. हर कोई शादियों में खूबसूरत दिखना चाहता है. ऐसे में सभी अपने लिए बेस्ट मेकअप और खूबसूरत ड्रेस की तलाश में रहते हैं. इस वेडिंग सीजन अगर आप भी अपने लुक से सभी को दीवना बनाना चाहती हैं तो यहां देखें पटना के लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड...

author img

By

Published : May 6, 2023, 8:34 AM IST

ऐसे करे शादियों में मेकअप
ऐसे करे शादियों में मेकअप
ऐसे करे शादियों में मेकअप

पटना: बिहार में वेडिंग सीजन (Wedding Season in Bihar) चल रहा है और ऐसे में ब्राइडल मेकअप और ड्रेस की डिमांड बढ़ गई है. इन दिनों लाइट वेट का लहंगा, जिसमें अच्छी एंब्रॉयडरी हो और न्यूड फेस मेकअप का क्रेज नजर आ रहा है. इसके पीछे कारण यह भी है कि अभी गर्मी का मौसम भी चल रहा है और इसमें हल्का मेकअप और कंफर्टेबल आउटफिट सभी को पसंद आता है. ब्राइडल मेकअप के लिए अच्छे ऑप्शन मिल जाते हैं लेकिन पार्टी वियर मेकअप के लिए खासकर लड़कियां काफी कन्फ्यूज नजर आती हैं. जिनके घरों में शादियां हैं या अन्य पार्टी फंक्शन होने वाले हैं वहां लड़कियों और महिलाओं में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन रहती है कि कैसा कपड़ा पहने और उनका मेकअप कैसा हो. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि बिहार में कौन सा फैशन ट्रेंडिंग है और पार्टी वियर के लिए कैसे कपड़े आपको पसंद करने चाहिए.

पढ़ें-Wedding Season 2023: बिहार में शादियों के सीजन में होगी जबरदस्त कमाई, 13 लाख करोड़ रुपए के व्यापार का अनुमान

गर्मी में करें ऐसे आउटफिट को सेलेक्ट: पटना के फैशन एंड मेकअप एक्सपर्ट हिमांशु राज ने बताया कि ब्राइडल मेकअप में समय अधिक लगता है और ड्रेसेस भी स्पेशल होते हैं, जिन्हें तैयार करने में काफी समय लगता है. अभी गर्मी का मौसम चल रहा है और इस वजह से लाइटवेट के आउटफिट अधिक पसंद किए जा रहे हैं. लाइटवेट के लहंगा में एंब्रॉयडरी वर्क की डिमांड है. इसके अलावा अभी के समय में न्यूड फेस मेकअप चल रहा है और इसकी खासियत ये होती है कि फेस के हाइलाइटेड पॉइंट को फोकस किया जाता है, जिसमें फेस की कटिंग साफ और सुंदर तरीके से नजर आती है. इसके अलावा डिमांड पर जो लोग आंखों को हाईलाइट कराना चाहते हैं उनके आंखों को हाइलाइट किया जाता है.

ऐसे चुने वेडिंग ड्रेस
ऐसे चुने वेडिंग ड्रेस

ये तीन मेकअप का चल रहा है ट्रेंड: हिमांशु राज ने बताया कि तीन प्रकार के मेकअप अभी ट्रेंडिंग में है और यह है न्यूड मेकअप, एचडी मेकअप और ग्लॉसी मेकअप. जिनका कलर टोन 'फेयर' है उनके लिए डार्क कलर का आउटफिट और कूल टोन लाइट आई मेकअप सूट करता है. जिनका कलर टोन 'डस्की' है उनके लिए लाइट कलर के ड्रेस और वार्म टोन हेवी आई मेकअप सूट करता है. अभी के समय ट्रेंडिंग फैशन की बात करें तो एंब्रायडरी वर्क वाला प्लाजो सूट काफी डिमांड में है, इसके अलावा एंब्रायडरी वर्क वाली कुर्ती भी डिमांड में है. लड़कियां आजकल पार्टीज में साड़ी पहनना पसंद कर रही है, ऐसे में कॉकटेल साड़ी फैशन में है. कॉकटेल साड़ी में बेबी पिंक और लाइट येलो कलर का मिक्सअप होता है. इसके अलावा सिंगल पीस साड़ी की डिमांड भी इस सीजन में अधिक देखने को मिल रही है. सिंगल पीस साड़ी का मतलब है गोल्डन अथवा सिल्वर कलर में पूरी साड़ी, इसमें अलग से कोई वर्क नहीं होता. इसके अलावा गोल्डन वर्क वाली सिल्क साड़ी की भी बहुत डिमांड है. इंगेजमेंट सेरिमनी हो या वेडिंग सेरिमनी युवतियां गोल्डन वर्क के साथ ग्रीन, रेड, ब्लू एंड ब्लैक कलर की सिल्क की साड़ियां खूब पहन रही है.

लाइट पिंक वेडिंग गाउन
लाइट पिंक वेडिंग गाउन

"तीन प्रकार के मेकअप अभी ट्रेंडिंग में है और यह है न्यूड मेकअप, एचडी मेकअप और ग्लॉसी मेकअप. जिनका कलर टोन 'फेयर' है उनके लिए डार्क कलर का आउटफिट और कूल टोन लाइट आई मेकअप सूट करता है. जिनका कलर टोन 'डस्की' है उनके लिए लाइट कलर के ड्रेस और वार्म टोन हेवी आई मेकअप सूट करता है. अभी के समय ट्रेंडिंग फैशन की बात करें तो एंब्रायडरी वर्क वाला प्लाजो सूट काफी डिमांड में है, इसके अलावा एंब्रायडरी वर्क वाली कुर्ती भी डिमांड में है."-हिमांशु राज, फैशन एंड स्टाइल एक्सपर्ट

हेवी मेकअप और लाइट ज्वेलरी का ट्रेंड
हेवी मेकअप और लाइट ज्वेलरी का ट्रेंड

इंडो वेस्टर्न आउटफिट की बढ़ी डिमांड: इन सबके अलावा इंडो वेस्टर्न और वेस्टर्न आउटफिट भी अभी के समय काफी डिमांड में है क्योंकि समर सीजन है. बिना दुपट्टे का ऑफ शोल्डर लहंगा, ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ साड़ी जहां युवतियां अधिक पसंद कर रही हैं. वहीं महिलाएं ऑफ शोल्डर गाउन और बैकलेस ब्लाउज के साथ साड़ी पहनना पार्टीज में पसंद कर रही हैं. लाइट कलर के गाउन और लाइट कलर के इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस युवतियां हो या महिलाएं इस समय पहनना अधिक प्रीफर कर रही हैं. गाउन के साथ हेयर स्टाइल के लिए बालों में जुड़ा लगाने का अभी ट्रेंड बना हुआ है और इसी में 1-2 बालों की लट घुमावदार तरीके से गिरे हुए रहते हैं जो आकर्षक लगते हैं.

वेडिंग सीजन में मेकअप टिप्स
वेडिंग सीजन में मेकअप टिप्स

वाटरप्रूफ लाइट मेकअप है बेस्ट: मेकअप आर्टिस्ट स्वेता सिंह ने कहा कि हाल ही में उन्होंने मिस बिहार 2023 की कंटेस्टेंट डॉ रोहिणी के लिए मेकअप किया था और वह खिताब जीतने में सफल रही हैं. उन्होंने बताया कि अभी के समय गर्मी का मौसम चल रहा है इस वजह से वो वाटरप्रूफ लाइट मेकअप सजेस्ट करती हैं. कोई मेकअप कराने से पहले जरूरी होता है कि दो-तीन दिन पूर्व मेकअप का एक छोटा ट्रायल हो जाए ताकि पता चल सके कि इस मेकअप से कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा. इन सबके अलावा उनसे यदि कोई आउटफिट को लेकर सजेशन मांगता है तो वह वेडिंग और इंगेजमेंट सेरिमनी के लिए ढीला ढाला और कंफर्टेबल ड्रेस चुनने को कहती हैं. इस मौसम में कम एंब्रॉयडरी वर्क वाले कपड़े और प्रिंटेड डिजाइन वाले अधिक डिमांड किए जाते हैं. अभी लेटेस्ट फैशन में प्लाजो के ऊपर एंब्रायडरी वाला ऑफ शोल्डर सूट, या सिंगल पीस साड़ी के साथ स्लीवलैस ब्लाउज पटना की पार्टी में अधिक ट्रेंड कर रहा है.

"अभी के समय गर्मी का मौसम चल रहा है इस वजह से वो वाटरप्रूफ लाइट मेकअप सजेस्ट करती हैं. कोई मेकअप कराने से पहले जरूरी होता है कि दो-तीन दिन पूर्व मेकअप का एक छोटा ट्रायल हो जाए ताकि पता चल सके कि इस मेकअप से कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा. इन सबके अलावा वेडिंग और इंगेजमेंट सेरिमनी के लिए ढीला-ढाला और कंफर्टेबल ड्रेस चुनना चाहिए."- श्वेता सिंह, मेकअप आर्टिस्ट

ऐसे करे शादियों में मेकअप

पटना: बिहार में वेडिंग सीजन (Wedding Season in Bihar) चल रहा है और ऐसे में ब्राइडल मेकअप और ड्रेस की डिमांड बढ़ गई है. इन दिनों लाइट वेट का लहंगा, जिसमें अच्छी एंब्रॉयडरी हो और न्यूड फेस मेकअप का क्रेज नजर आ रहा है. इसके पीछे कारण यह भी है कि अभी गर्मी का मौसम भी चल रहा है और इसमें हल्का मेकअप और कंफर्टेबल आउटफिट सभी को पसंद आता है. ब्राइडल मेकअप के लिए अच्छे ऑप्शन मिल जाते हैं लेकिन पार्टी वियर मेकअप के लिए खासकर लड़कियां काफी कन्फ्यूज नजर आती हैं. जिनके घरों में शादियां हैं या अन्य पार्टी फंक्शन होने वाले हैं वहां लड़कियों और महिलाओं में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन रहती है कि कैसा कपड़ा पहने और उनका मेकअप कैसा हो. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि बिहार में कौन सा फैशन ट्रेंडिंग है और पार्टी वियर के लिए कैसे कपड़े आपको पसंद करने चाहिए.

पढ़ें-Wedding Season 2023: बिहार में शादियों के सीजन में होगी जबरदस्त कमाई, 13 लाख करोड़ रुपए के व्यापार का अनुमान

गर्मी में करें ऐसे आउटफिट को सेलेक्ट: पटना के फैशन एंड मेकअप एक्सपर्ट हिमांशु राज ने बताया कि ब्राइडल मेकअप में समय अधिक लगता है और ड्रेसेस भी स्पेशल होते हैं, जिन्हें तैयार करने में काफी समय लगता है. अभी गर्मी का मौसम चल रहा है और इस वजह से लाइटवेट के आउटफिट अधिक पसंद किए जा रहे हैं. लाइटवेट के लहंगा में एंब्रॉयडरी वर्क की डिमांड है. इसके अलावा अभी के समय में न्यूड फेस मेकअप चल रहा है और इसकी खासियत ये होती है कि फेस के हाइलाइटेड पॉइंट को फोकस किया जाता है, जिसमें फेस की कटिंग साफ और सुंदर तरीके से नजर आती है. इसके अलावा डिमांड पर जो लोग आंखों को हाईलाइट कराना चाहते हैं उनके आंखों को हाइलाइट किया जाता है.

ऐसे चुने वेडिंग ड्रेस
ऐसे चुने वेडिंग ड्रेस

ये तीन मेकअप का चल रहा है ट्रेंड: हिमांशु राज ने बताया कि तीन प्रकार के मेकअप अभी ट्रेंडिंग में है और यह है न्यूड मेकअप, एचडी मेकअप और ग्लॉसी मेकअप. जिनका कलर टोन 'फेयर' है उनके लिए डार्क कलर का आउटफिट और कूल टोन लाइट आई मेकअप सूट करता है. जिनका कलर टोन 'डस्की' है उनके लिए लाइट कलर के ड्रेस और वार्म टोन हेवी आई मेकअप सूट करता है. अभी के समय ट्रेंडिंग फैशन की बात करें तो एंब्रायडरी वर्क वाला प्लाजो सूट काफी डिमांड में है, इसके अलावा एंब्रायडरी वर्क वाली कुर्ती भी डिमांड में है. लड़कियां आजकल पार्टीज में साड़ी पहनना पसंद कर रही है, ऐसे में कॉकटेल साड़ी फैशन में है. कॉकटेल साड़ी में बेबी पिंक और लाइट येलो कलर का मिक्सअप होता है. इसके अलावा सिंगल पीस साड़ी की डिमांड भी इस सीजन में अधिक देखने को मिल रही है. सिंगल पीस साड़ी का मतलब है गोल्डन अथवा सिल्वर कलर में पूरी साड़ी, इसमें अलग से कोई वर्क नहीं होता. इसके अलावा गोल्डन वर्क वाली सिल्क साड़ी की भी बहुत डिमांड है. इंगेजमेंट सेरिमनी हो या वेडिंग सेरिमनी युवतियां गोल्डन वर्क के साथ ग्रीन, रेड, ब्लू एंड ब्लैक कलर की सिल्क की साड़ियां खूब पहन रही है.

लाइट पिंक वेडिंग गाउन
लाइट पिंक वेडिंग गाउन

"तीन प्रकार के मेकअप अभी ट्रेंडिंग में है और यह है न्यूड मेकअप, एचडी मेकअप और ग्लॉसी मेकअप. जिनका कलर टोन 'फेयर' है उनके लिए डार्क कलर का आउटफिट और कूल टोन लाइट आई मेकअप सूट करता है. जिनका कलर टोन 'डस्की' है उनके लिए लाइट कलर के ड्रेस और वार्म टोन हेवी आई मेकअप सूट करता है. अभी के समय ट्रेंडिंग फैशन की बात करें तो एंब्रायडरी वर्क वाला प्लाजो सूट काफी डिमांड में है, इसके अलावा एंब्रायडरी वर्क वाली कुर्ती भी डिमांड में है."-हिमांशु राज, फैशन एंड स्टाइल एक्सपर्ट

हेवी मेकअप और लाइट ज्वेलरी का ट्रेंड
हेवी मेकअप और लाइट ज्वेलरी का ट्रेंड

इंडो वेस्टर्न आउटफिट की बढ़ी डिमांड: इन सबके अलावा इंडो वेस्टर्न और वेस्टर्न आउटफिट भी अभी के समय काफी डिमांड में है क्योंकि समर सीजन है. बिना दुपट्टे का ऑफ शोल्डर लहंगा, ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ साड़ी जहां युवतियां अधिक पसंद कर रही हैं. वहीं महिलाएं ऑफ शोल्डर गाउन और बैकलेस ब्लाउज के साथ साड़ी पहनना पार्टीज में पसंद कर रही हैं. लाइट कलर के गाउन और लाइट कलर के इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस युवतियां हो या महिलाएं इस समय पहनना अधिक प्रीफर कर रही हैं. गाउन के साथ हेयर स्टाइल के लिए बालों में जुड़ा लगाने का अभी ट्रेंड बना हुआ है और इसी में 1-2 बालों की लट घुमावदार तरीके से गिरे हुए रहते हैं जो आकर्षक लगते हैं.

वेडिंग सीजन में मेकअप टिप्स
वेडिंग सीजन में मेकअप टिप्स

वाटरप्रूफ लाइट मेकअप है बेस्ट: मेकअप आर्टिस्ट स्वेता सिंह ने कहा कि हाल ही में उन्होंने मिस बिहार 2023 की कंटेस्टेंट डॉ रोहिणी के लिए मेकअप किया था और वह खिताब जीतने में सफल रही हैं. उन्होंने बताया कि अभी के समय गर्मी का मौसम चल रहा है इस वजह से वो वाटरप्रूफ लाइट मेकअप सजेस्ट करती हैं. कोई मेकअप कराने से पहले जरूरी होता है कि दो-तीन दिन पूर्व मेकअप का एक छोटा ट्रायल हो जाए ताकि पता चल सके कि इस मेकअप से कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा. इन सबके अलावा उनसे यदि कोई आउटफिट को लेकर सजेशन मांगता है तो वह वेडिंग और इंगेजमेंट सेरिमनी के लिए ढीला ढाला और कंफर्टेबल ड्रेस चुनने को कहती हैं. इस मौसम में कम एंब्रॉयडरी वर्क वाले कपड़े और प्रिंटेड डिजाइन वाले अधिक डिमांड किए जाते हैं. अभी लेटेस्ट फैशन में प्लाजो के ऊपर एंब्रायडरी वाला ऑफ शोल्डर सूट, या सिंगल पीस साड़ी के साथ स्लीवलैस ब्लाउज पटना की पार्टी में अधिक ट्रेंड कर रहा है.

"अभी के समय गर्मी का मौसम चल रहा है इस वजह से वो वाटरप्रूफ लाइट मेकअप सजेस्ट करती हैं. कोई मेकअप कराने से पहले जरूरी होता है कि दो-तीन दिन पूर्व मेकअप का एक छोटा ट्रायल हो जाए ताकि पता चल सके कि इस मेकअप से कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा. इन सबके अलावा वेडिंग और इंगेजमेंट सेरिमनी के लिए ढीला-ढाला और कंफर्टेबल ड्रेस चुनना चाहिए."- श्वेता सिंह, मेकअप आर्टिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.