ETV Bharat / state

पटना में राष्ट्रीय शोषित समाज दल का विस्तार, शराबबंदी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने CM पर साधा निशाना - बिहार में शराबबंदी

पटना में मंगलवार को राष्ट्रीय शोषित समाज दल का विस्तार (Expansion Of Rashtriya Shoshit Samaj Dal) किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने मनीष कुमार को गिरी को राष्ट्रीय सचिव और अजय कुमार गिरी को युवा का महासचिव बनाया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 6:53 PM IST

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि की पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज दल का विस्तार (Expansion Of Rashtriya Shoshit Samaj Dal) किया गया. मंगलवार को संगठन का विस्तार करते हुए मनीष कुमार गिरी को राष्ट्रीय सचिव और अजय कुमार गिरी को युवा का महासचिव मनोनीत किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने दोनों युवा नेताओं को पदभार ग्रहण करने का पत्र सौंपा.

ये भी पढ़ें:पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, बोले- लालू-नीतीश से ऊब चुकी है जनता

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (Former Union Minister Nagmani) ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जनता वर्तमान राजनीतिक दलों से उब गई है. जदयू और राजद जैसी पार्टियां हैं. जिसमें से जनता को चुनना होता है कि कौन-कौन खराब राजनीतिक दल है. ऐसे में वह अपनी पार्टी के माध्यम से प्रदेश को राजनीति में एक नया विकल्प देने का प्रयास कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2 फरवरी को जगदेव प्रसाद की जयंती के मौके पर पार्टी भव्य कार्यक्रम करेगी और तब तक संगठन का विस्तार किया जा रहा है.

पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि की पार्टी का विस्तार

2 फरवरी के बाद पार्टी प्रदेश भर में अपना प्रोग्राम करेगी और लोगों को अधिक से अधिक पार्टी से जोड़ने का काम करेगी. लोगों को पार्टी यह बताएगी कि प्रदेश में एक नया राजनीतिक विकल्प है और यह बाकी सब से बेहतर हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ शराबबंदी का ढ़ोल पीट रहे हैं. उनके लिए मुद्दा सिर्फ शराबबंदी ही बच गया है. प्रदेश में शराबबंदी की हकीकत को सभी जानते हैं. पहले दुकान पर शराब मिलता था और अब होम डिलीवरी हो रहा है.

राष्ट्रीय शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने कहा कि झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश और नेपाल से सटे बिहार की सीमाओं पर बिहार पुलिस की टीम रहती जरूर हैं लेकिन किसी भी वाहन की चेकिंग नहीं करती है. शराब भरे कंटेनर आसानी से लोग पार करा कर ले जाते हैं. नागमणि ने कहा कि नीतीश कुमार का हाल ही में जो बयान आया है कि शराब की सूचना मिलने पर दूल्हा-दुल्हन के कमरे में या फिर जनाना के कमरे में भी मर्दाना पुलिस जा सकती है, यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जैसे पढ़े-लिखे लोगों के मुंह से ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती. नीतीश कुमार पर अब उम्र का असर हो रहा है और वह सठिया गए हैं. इसीलिए ऐसी बातें कह रहे हैं कि जनाना के कमरे में मर्दाना पुलिस जा सकती है. यह नैतिक रूप से काफी गलत है और प्रदेश में वर्तमान सरकार का नैतिक पतन हो चुका है.

ये भी पढ़ें:नागमणि का नया दांव: कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस तो तारापुर में करेंगे RJD को समर्थन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि की पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज दल का विस्तार (Expansion Of Rashtriya Shoshit Samaj Dal) किया गया. मंगलवार को संगठन का विस्तार करते हुए मनीष कुमार गिरी को राष्ट्रीय सचिव और अजय कुमार गिरी को युवा का महासचिव मनोनीत किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने दोनों युवा नेताओं को पदभार ग्रहण करने का पत्र सौंपा.

ये भी पढ़ें:पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, बोले- लालू-नीतीश से ऊब चुकी है जनता

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (Former Union Minister Nagmani) ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जनता वर्तमान राजनीतिक दलों से उब गई है. जदयू और राजद जैसी पार्टियां हैं. जिसमें से जनता को चुनना होता है कि कौन-कौन खराब राजनीतिक दल है. ऐसे में वह अपनी पार्टी के माध्यम से प्रदेश को राजनीति में एक नया विकल्प देने का प्रयास कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2 फरवरी को जगदेव प्रसाद की जयंती के मौके पर पार्टी भव्य कार्यक्रम करेगी और तब तक संगठन का विस्तार किया जा रहा है.

पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि की पार्टी का विस्तार

2 फरवरी के बाद पार्टी प्रदेश भर में अपना प्रोग्राम करेगी और लोगों को अधिक से अधिक पार्टी से जोड़ने का काम करेगी. लोगों को पार्टी यह बताएगी कि प्रदेश में एक नया राजनीतिक विकल्प है और यह बाकी सब से बेहतर हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ शराबबंदी का ढ़ोल पीट रहे हैं. उनके लिए मुद्दा सिर्फ शराबबंदी ही बच गया है. प्रदेश में शराबबंदी की हकीकत को सभी जानते हैं. पहले दुकान पर शराब मिलता था और अब होम डिलीवरी हो रहा है.

राष्ट्रीय शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने कहा कि झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश और नेपाल से सटे बिहार की सीमाओं पर बिहार पुलिस की टीम रहती जरूर हैं लेकिन किसी भी वाहन की चेकिंग नहीं करती है. शराब भरे कंटेनर आसानी से लोग पार करा कर ले जाते हैं. नागमणि ने कहा कि नीतीश कुमार का हाल ही में जो बयान आया है कि शराब की सूचना मिलने पर दूल्हा-दुल्हन के कमरे में या फिर जनाना के कमरे में भी मर्दाना पुलिस जा सकती है, यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जैसे पढ़े-लिखे लोगों के मुंह से ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती. नीतीश कुमार पर अब उम्र का असर हो रहा है और वह सठिया गए हैं. इसीलिए ऐसी बातें कह रहे हैं कि जनाना के कमरे में मर्दाना पुलिस जा सकती है. यह नैतिक रूप से काफी गलत है और प्रदेश में वर्तमान सरकार का नैतिक पतन हो चुका है.

ये भी पढ़ें:नागमणि का नया दांव: कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस तो तारापुर में करेंगे RJD को समर्थन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.