पटनाः यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल 31 जनवरी तक 7 जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रहा है. इन ट्रेनों को अगली सूचना तक राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर और जयनगर से अलग-अलग स्टेशनों के लिए अगली सूचना जारी होने तक पहले से जारी शेड्यूल के अनुसार चलाया जाएगा. स्पेशल ट्रेनों की सभी सीटें आरक्षित हैं. साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल को पालन करना होगा.
7 जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 7 जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढेः पूर्व मध्य रेलवे बढ़ाने जा रही ट्रेनों की संख्या
स्टेशनों पर ट्रेनों का होगा ठहराव
02567/ 02568 सहरसा पटना सहरसा स्पेशल, सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस के समय सारणी कोचों के संयोजन और परिचालन दिन के अनुसार परिचालित की जा रही है. अप डाउन दिशा में इसे स्पेशल ट्रेन का सिमरी बख्तियारपुर मानसी खगड़िया बेगूसराय मोकामा बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. इसके साथ 03243 /03244 पटना भभुआ पटना स्पेशल ट्रेन 13243 13244 पटना भभुआ रोड पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की समय सारणी कोच संयोजन परिचालन के दिन के अनुसार परिचालित की जा रही है, अप डाउन दिशा में प्रतिदिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन का पुनपुन , पोथाही नदवा तरंगना नदौल जहानाबाद मखदुमपुर गया बेला कास्टर परैया गुरारू इस्माइलपुर रफीगंज जाखीम फेसर अनुग्रह नारायण रोड, सोन नगर, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कुदरा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.