पटना : बिहार की राजधानी पटना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में झंडोत्तलन किया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परेड की सलामी ली और फिर अलग-अलग विभागों के झांकियों का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर अलग-अलग विभागों की कई सारी मनमोहक झांकिया निकाली गई.
हर झांकी दे रही थी अलग-अलग संदेश : हर विभाग की अलग-अलग झांकी एक संदेश दे रही थी. साथ ही विभागों की उपलब्धियों को भी इसके माध्यम से दर्शाया गया. इसके अलावा झांकियों में अव्वल आने वालों को पुरस्कृत भी किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ी थी. लोग बाग एक ओर जहां मुख्यमंत्री के भाषण को सुनने आए थे, तो दूसरी तरफ लोगों ने एक से बढ़कर आकर्षक झांकियों का लुत्फ भी उठाया.
मनमोहक झांकी देख मुग्ध हुए लोग : स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पटना के गांधी मैदान में इस बार झांकियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई. विभागों ने एक के बाद एक खूबसूरत झांकी पेश किए. पुरस्कार देने वाले को भी खूब मंथन करना पड़ा. पांच झांकियों का इस बार चयन किया गया. दूसरे और तीसरे स्थान के लिए दो-दो झांकियों का चयन हुआ. इस बार के स्वतंत्रता दिवस परेड में कृषि विभाग की झांकी को पहला स्थान हासिल हुआ.
झांकी का रिजल्ट : नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार, पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग को तीसरा स्थान संयुक्त रूप से मिला. वहीं दूसरे स्थान पर भी दो झांकी है. एक जीविका और दूसरा कला संस्कृति विभाग की झांकी शामिल है. इसी तरह पहले नंबर पर कृषि विभाग की झांकी को रखा गया.