पटना: विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से शिष्टाचार मुलाकात की. बजट सत्र में संयुक्त रूप से राज्यपाल ने दोनों सदनों को संबोधित किया था. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने विधान परिषद में राज्यपाल के संबोधन पर सर्वसम्मति से पास धन्यवाद प्रस्ताव की कॉपी फागू चौहान को सौंपी.
यह भी पढ़ें- 100 साल के इतिहास में ना भूलने वाला दर्द दे गया है बिहार विधानसभा का बजट सत्र
19-24 मार्च तक चला था बजट सत्र
गौरतलब है कि नई सरकार के गठन के बाद यह पहला बजट सत्र था. 19 फरवरी से शुरू हुआ बजट सत्र 24 मार्च तक चला. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल फागू चौहान ने विधानमंडल के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) को संबोधित किया था. बजट सत्र के दौरान 22 बैठकें हुईं और 14 विधेयक पास हुए. महेश्वर हजारी को विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया.
यह भी पढ़ें- इस बार सदन में सबकुछ हुआ जो नहीं होना चाहिए था, बवाल..हाथापाई और हंगामे के बीच बजट सत्र समाप्त