मुजफ्फरपुर: परिवहन विभाग की ओर से एक बाइक पर दो लोगों को ही सवार होने की अनुमति है. इससे ज्यादा सवार होना यातायात नियमों की अवहेलना है. शायद इसी कारण मुजफ्फरपुर में बाइक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. दरअसल, इस बाइक पर दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि 4 लोग सवार थे. हैरानी की बात है कि इतनी बड़ी लापरवाही कोई कैसे कर सकता है?
बाइक हादसे में तीन की मौतः घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र की. मृतकों की पहचान सलीम(30), इम्तियाज(14) और नूर मोहम्मद के रूप में हुई है. एक बच्चा घायल है. सभी रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. परिजन सैयद ने बताया कि चारों रिश्तेदार बारात गए थे. वापस एक ही बाइक पर बैठकर घर लौट रहे थे. गांव के कुछ ही दूरी पर एक वाहन से टक्कर हो गयी. इस घटना में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. एक का इलाज चल रहा है.
वाहन हमेशा गति सीमा में ही चलाएं और सुरक्षित घर जाएं। @JduSheela @SanjayAgarw_IAS #BiharTransportDept pic.twitter.com/xvi03fTx9A
— BiharTransportDept (@BiharTransport) November 28, 2024
"चारों रिश्तेदार बारात गए थे. वापस लौटने के दौरान चारों एक ही बाइक पर सवार थे. इसी दौरान एक पिकअप से टक्कर हो गयी. इस घटना में तीन की मौत हो गयी." -सैयद, परिजन
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार अनियंत्रित पिकअप से टक्कर हुई है. घटना के बाद वाहन आगे जाकर पलट गयी. चालक मौके से फरार हो गया. सरैया एसडीपीओ ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है सस्ती।@JduSheela @SanjayAgarw_IAS #BiharTransportDept pic.twitter.com/iW5c4oS8W8
— BiharTransportDept (@BiharTransport) November 28, 2024
"साहेबगंज में देर रात सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई. इलाज के क्रम में एक और व्यक्ति की मौत हुई है. घटना किस तरह हुई, इसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है. अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. छानबीन के बाद उचित कार्रवाई होगी." - कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ
वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना पड़ेगा महँगा@JduSheela @SanjayAgarw_IAS #BiharTransportDept pic.twitter.com/Ozy7rljAms
— BiharTransportDept (@BiharTransport) November 26, 2024
बाइक राइडिंग के नियमः यातायात नियम के अनुसार एक बाइक पर अधिकतम दो लोग बैठ सकते हैं. अगर कोई एक बाइर पर दो से अधिक सवार होता है. एक हजार रुपए इनाम के साथ लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. इसके अलावे बाइक सवार को हेलमेट लगाना अनिवार्य है. बाइक चलाने के दौरान सिग्नल का भी ध्यान रखने की आवश्यकता है. गाड़ी का ओवरटेक करना आदि बातों पर ध्यान देना चाहिए. सीमित स्पीड में ही बाइक चलाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः