हैदराबाद: हिंदी सिनेमा के चार्मिंग एक्टर रहे देव आनंद को गुजरे आज 3 दिसंबर को 13 साल हो चुके हैं. देव आनंद का निधन 88 साल की उम्र में 3 दिसंबर 2011 को लंदन के एक अस्पताल में हुआ था. जब देव आनंद के निधन की खबर देश में पहुंची तो, फैंस से लेकर मनोरंजन, खेल और राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी. देव आनंद हिंदी सिनेमा के वो नगीने हैं, जो सिनेप्रेमियों के लिए अमर हो चुके हैं. देव आनंद अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी हैंडसमनेस के लिए भी चर्चित थे. देव आनंद से शादी करने के लिए लिए लड़कियों की लाइन लग रहती थी, लेकिन देव आनंद का दिल दो एक्ट्रेस पर आया था. वहीं, देव आनंद को अपनी ऑन स्क्रीन बहन से भी प्यार हो गया था और वो उससे शादी करना चाहते थे, लेकिन हिंदी सिनेमा के शो-मैन राज कपूर की वजह से उनका सपना अधूरा रह गया.
कौन थी देव आनंद की ड्रीम गर्ल?
बता दें, देव आनंद के दिल में सबसे पहले एक्ट्रेस सुरैया बसी थीं, लेकिन शादी ना हो सकी. इसके बाद देव आनंद का दिल हिंदी सिनेमा की पहली मॉडल एक्ट्रेस जीनत अमान के लिए धड़का. 70 के दशक की एक्ट्रेस जीनत अमान पर कई स्टार्स फिदा थे, जिनमें से एक खुद देव आंनद भी थे. बता दें, जीनत उस वक्त महज 20 साल की थीं, जब देव आनंद उनसे शादी करना चाहते थे. बता दें, साल 1971 में देव आनंद ने फिल्म 'हरे रामा रहे कृष्णा' डायरेक्ट की थी. फिल्म में जीनत ने देव आनंद की बहन का रोल प्ले किया था. जानकर हैरानी होगी कि यह रोल पहले मुमताज के पास गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था.
राज कपूर की वजह से नहीं हो सकी शादी
बता दें, देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'रोमांसिंग विद लाइफ' में इस बात का खुलासा किया था कि जीनत अमान से उनकी शादी क्यों नहीं हो पाई थी. देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'रोमांसिंग विद लाइफ' में लिखा, 'एक दिन अचानक मुझे लगने लगा कि मैं जीनत अमान से प्यार करने लगा हूं, कहने को बहुत कुछ था, मैंने उस वक्त शहर के शानदार होटल में उनके साथ डिनर किया, मेट्रो सिनेमा में फिल्म इश्क-विश्क का प्रीमियर हुआ, लेकिन यहां राज कपूर ने भरी महफिल में जीनत को किस किया, फिल्म के लिए खूब शुभकामनाएं दीं, मैं जीनत को अपनी लीडिंग लेडी मान बैठा था, लेकिन राज कपूर ने किस किया और मुझे जलन महसूस हुई, इसके बाद जीनत मेरे लिए वैसी नहीं रही जैसी मैं चाहता था, मैं और मेरा दिल टूट चुका था, और मैं वहां से चुपचाप लौट गया'.
जीनत अमान ने क्या कहा?
जब जीनत अमान को इसके बारे में पता चला तो एक इवेंट में उन्होंने इसके बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैं भी उन लोगों में से हूं, जो देव साहब का सम्मान करते हैं, उन्ही की बदौलत मैं स्टार बनी, लेकिन उन्होंने इस चीज को किस नजरिए से देखा वो ही जान, मैं इस बारे में भी नहीं जानती थी कि वह मुझसे प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, देव जी मेरे लिए दिल में क्या फीलिंग्स रखते थे, मैं नहीं जानती थी.'. बता दें, देव आनंद ने साल 1954 में कल्पना कार्तिक से शादी रचाई थी. शादीशुदा होने के बाद भी देव आनंद एक्ट्रेस जीनत अमान से शादी करना चाहते थे. बता दें, जीनत अमान आज सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी मॉडलिंग वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढे़ं :
देव आनंद की फिल्मों से जुड़ी यादगार चीजों की होगी ऑनलाइन नीलामी, जानें कैसे हिस्सा ले सकते हैं आप