पटना: दानापुर थाने के न्यू मैनपुरा निवासी और पूर्व सैनिक रामधार प्रसाद को मंगलवार को अहले अपराधियों ने गोली मार दी. मॉर्निंग वॉक के दौरान तीन अपराधियों ने घर से कुछ दूरी पर पूर्व सैनिक को दो गोली पीठ में मार कर जख्मी कर दिया.
पूर्व सैनिक को मारी गोली
जख्मी रामधार को स्थानीय लोग गंभीर हालत में इलाज के लिए सगुना मोड़ निजी अस्पताल ले गये. जहां से राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल में इलाल के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- 'बजट सत्र से पहले होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, विपक्ष को है बेचैनी तो खा लें दवा'
3 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. जख्मी रामधार दियारा के बड़ा कासीमचक का मूल निवासी है. जख्मी रामधार के बयान पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है. वहीं थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का प्रतीत होता है. और मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस खरंजा रोड में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.