ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी पहुंचा EVM, वज्रगृह पर CRPF की पैनी नजर

प्रत्येक जिलों और अनुमंडल स्तर पर वज्रगृह बनाया गया है. राजधानी पटना में ईवीएम को वज्रगृह में रखे जाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है.

author img

By

Published : Apr 4, 2019, 1:40 PM IST

सुरक्षा के बीच ईवीएम

पटनाः देश में इन दिनों चुनावी माहौल है. लोकतंत्र के इस महापर्व कीतैयारी में तमाम सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपने स्तर से जुटे हुए हैं.वहीं, चुनाव आयोग भी अपनी चुनावी तैयारी को लेकर युद्धस्तर परजुट गयाहै.हम बात कर रहे हैं ईवीएम के लिए बनाए गए वज्रगृह की.जो प्रत्येक जिलों और अनुमंडल स्तर पर बनायागयाहै.राजधानी पटना मेंईवीएम कोवज्रगृह में रखे जाने कीप्रक्रिया शुरु हो गई है.

जानकारी के मुताबिककड़ीसुरक्षा के बीचईवीएम कोवज्रगृह तक पहुंचाने का काम कियाजा रहा है.प्रत्येक जिलाऔर अनुमंडल स्तर पर वज्रगृह बनायागयाहै. पटना केबांकीपुर राज्यकृत बालिका विध्यालय में बने स्ट्रांगरूम मेंईवीएम रखेजाएंगे, इस वज्रगृह में 6000 ईवीएम रखने की व्यवस्था की गई है. जिन पर सुरक्षाकर्मियों की कड़ी निगाह रहेगी.

वज्रगृह अतिसंवेदनशील घोषित
इस सिलसिले में कोई भी पदाधिकारी वज्रगृह और ईवीएम से जुड़ीजानकारीदेने को तैयार नहीं है. बताया गया कि वज्रगृह अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. जहांआम आदमी नहीं जा सकते हैं. मतदान के दिन विभिन्न बूथों पर अहलेसुबह या फिर देर शाम मतदान के एक दिन पहले कड़ीसुरक्षा के बीच ईवीएम भेजे जायेंगे.

ईवीएम मशीन ले जाते पुलिसकर्मी

ईवीएम की सुरक्षा से जुड़ी अहम बातें

  • कड़ीसुरक्षा के बीच वज्रगृह में पहुंचा ईवीएम
  • मतदान को लेकरईवीएम को सुरक्षितकिया गया
  • वज्रगृह के आस-पास धारा 144 लागू
  • वज्रगृह अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित
  • सुरक्षा के लिएदो मजिस्ट्रेट और दो सेक्शन फोर्स की तैनाती
  • सीआरपीएफ के जवान भी रखेगें ईवीएम पर कड़ीनजर

पटनाः देश में इन दिनों चुनावी माहौल है. लोकतंत्र के इस महापर्व कीतैयारी में तमाम सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपने स्तर से जुटे हुए हैं.वहीं, चुनाव आयोग भी अपनी चुनावी तैयारी को लेकर युद्धस्तर परजुट गयाहै.हम बात कर रहे हैं ईवीएम के लिए बनाए गए वज्रगृह की.जो प्रत्येक जिलों और अनुमंडल स्तर पर बनायागयाहै.राजधानी पटना मेंईवीएम कोवज्रगृह में रखे जाने कीप्रक्रिया शुरु हो गई है.

जानकारी के मुताबिककड़ीसुरक्षा के बीचईवीएम कोवज्रगृह तक पहुंचाने का काम कियाजा रहा है.प्रत्येक जिलाऔर अनुमंडल स्तर पर वज्रगृह बनायागयाहै. पटना केबांकीपुर राज्यकृत बालिका विध्यालय में बने स्ट्रांगरूम मेंईवीएम रखेजाएंगे, इस वज्रगृह में 6000 ईवीएम रखने की व्यवस्था की गई है. जिन पर सुरक्षाकर्मियों की कड़ी निगाह रहेगी.

वज्रगृह अतिसंवेदनशील घोषित
इस सिलसिले में कोई भी पदाधिकारी वज्रगृह और ईवीएम से जुड़ीजानकारीदेने को तैयार नहीं है. बताया गया कि वज्रगृह अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. जहांआम आदमी नहीं जा सकते हैं. मतदान के दिन विभिन्न बूथों पर अहलेसुबह या फिर देर शाम मतदान के एक दिन पहले कड़ीसुरक्षा के बीच ईवीएम भेजे जायेंगे.

ईवीएम मशीन ले जाते पुलिसकर्मी

ईवीएम की सुरक्षा से जुड़ी अहम बातें

  • कड़ीसुरक्षा के बीच वज्रगृह में पहुंचा ईवीएम
  • मतदान को लेकरईवीएम को सुरक्षितकिया गया
  • वज्रगृह के आस-पास धारा 144 लागू
  • वज्रगृह अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित
  • सुरक्षा के लिएदो मजिस्ट्रेट और दो सेक्शन फोर्स की तैनाती
  • सीआरपीएफ के जवान भी रखेगें ईवीएम पर कड़ीनजर
Intro:कडी सुरक्षा के बिच वज्रगृह,
मतदान को लेकर वज्रगृह में ईवीएम रखने कि प्रक्रिया शुरु
वज्रगृह के आस पास धारा 144 लागू

बहरहाल आज से राजधानी पटना में बने विभिन्न वज्रगृह में ईवीएम की सुरक्षा के बिच रखे जाने कि प्रक्रिया शुरु हो गई है,जिसकी एक्सक्लुसिव तस्वीर ईटीवी भारत के पास है,आप तस्वीरों में देख सकते है कडी सुरक्षा में ईवीएम


Body:देश में इन दिनों चुनावी माहौल है,और लोकतंत्र के इस महापर्व कि तैयारी में हर तबका अपनी तैयारी मे जुटा है,वहीं चुनाव आयोग अपनी चुनावी तैयारी को लेकर युदस्तर से जुटी है,हम बात कर रहे है वज्रगृह कि जो प्रत्येक जिलो और अनुमंडल स्तर पर वज्रगृह बनाये गये है,राजधानी पटना में कई वज्रगृह बनाये गये है जिसमें एक बांकीपुर राज्यकृत बालिका विध्यालय में बने स्ट्रांगरूम कि तस्वीर दिखा रहे है,हलांकी कोई भी पदाधिकारी वज्रगृह और ईवीएम से जुडें जानकारी नहीं देने कि बात कही है,बताया गया कि वज्रगृह अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है,जहाँ धारा 144 लागू किया गया, जहाँ आम आदमी नहीं जा सकते है,बहरहाल बताया जाता है कि इस वज्रगृह में 6000 ईवीएम रखे जायेंगे और मतदान के दिन विभिन्न बुथों पर अल्हे सुबह या फिर देर मतदान के एक दिन पहले देर शाम तक कडी सुरक्षा के बिच ईवीएम भेजे जायेंगे


Conclusion:वज्रगृह को लेकर जिलाप्रशासन कि पूर्ण जिम्मेवारी होती है,जिसको लेकर दो मजिस्ट्रेट और दो सेक्शन फोर्स के अलावा सिआरपिएफ के जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया है,जहाँ कडी निगरानी में ईवीएम को रखा गया है



किसी अधिकारी कि बाईट नहीं हो सकी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.