पटना: ईटीवी भारत का बड़ा असर पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हुआ है. दरअसल प्लेटफार्म नंबर 2 पर हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही थी. ईटीवी भारत ने जब खबर को प्रमुखता से दिखाया तो रेल प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में बर्बाद हो रहे पानी पर रोक लगाई.
स्टेशन डायरेक्टर डॉ. निलेश कुमार ने स्टेशन कर्मियों को आदेश दिया कि जल्द से जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए ताकि पानी बर्बाद ना हो. वहीं, उन्होंने कर्मियों को ये भी निर्देश दिए कि हर समय हर ट्रैक की मॉनिटरिंग की जाए. अगर कहीं भी इस प्रकार का लीकेज है तो उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए.
ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर हो रही पानी की बर्बादी, ध्यान नहीं दे रहे रेल कर्मी
वहीं, स्टेशन कर्मियों को निर्देश भी दिया कि हर प्लेटफार्म ट्रैक पर विशेष निगरानी की जाए, जिससे पानी की बर्बादी ना हो. वहीं, दिशा निर्देश के बाद प्लेटफार्म पर कर्मी अपने काम को लेकर बखूबी पटरियों पर घूमते हुए नजर आए.
बता दें कि प्लेटफार्म नंबर 2 के फुट ओवरब्रिज के सीढ़ी से उतरने के साथ पटरी पर तेजी से बहकर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा था. लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की. पटना जंक्शन पर हर विभाग के लिए पर्याप्त स्टाफ के बावजूद पानी की बर्बादी हो रही थी.