आज पेश होगा बिहार का बजट
बिहार सरकार आज बजट पेश करेगी. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बिहार का बजट पेश करेंगे. बिहार में 15 सालों में बजट का आकार लगभग 18 गुना बढ़ चुका है. वित्त विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस बार भी 10 प्रतिशत की राशि बढ़ेगी. ऐसे में सबकी नजर अब इस पेश होने वाले बजट पर है.
जदयू के कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आज आखिरी दिन
जनता दल यूनाइटेड के प्रशिक्षण महामंथन अभियान में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तर के तमाम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. जिनमें जिला प्रभारी और जिला प्रवक्ता आदि शामिल होंगे. वहीं, प्रशिक्षण के आखिरी दिन सीएम नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
बिहार में 22 फरवरी से पुलिस सप्ताह, बाहर से बुलाए जाएंगे एक्सपर्ट
पटना में एडीजी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार ने कहा कि पुलिस सप्ताह 22 फरवरी को शुरू हो रही है. इस कार्यक्रम में नई तकनीक और नए कानूनों से पुलिस पदाधिकारियों को अवगत भी कराना है.
आज मैट्रिक की मातृभाषा परीक्षा
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में आज हिंदी, बंगाली, उर्दू और मैथिली की परीक्षा होगी. परीक्षा सेंटर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 24 फरवरी को परीक्षा का आखिरी दिन है.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में कृषि मेला का आखिरी दिन
तीन दिवसीय कृषि मेला का समापन आज होगा. इस किसान मेले में बिहार सहित पांच राज्यों से बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. उन्हें खेती की नई तकनीक की जानकारी दी गई.
अररिया में 22 फरवरी से 15 दिवसीय आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन
आयुष्मान भारत योजना के वैसे लाभार्थी परिवार जिन्हें अब तक गोल्डन कार्ड उपलब्ध नहीं हो पाया है. उन्हें गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए जिले में आगामी 22 फरवरी से 15 दिवसीय आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा.
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास का सुपौल दौरा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं बिहार प्रभारी भक्त चरण दास अपने दो दिवसीय दौरे पर सुपौल पहुंचे हुए हैं. इस दौरान वह जिले के तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. साथ ही संगठन की मजबूती का रास्ता दिखाएंगे.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
दक्षिणी-मध्य महाराष्ट्र के बीच एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. जिसकी वजह से मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है.
मुजफ्फरपुर में जारी सेना भर्ती पर रहेगी नजर
मुजफ्फरपुर में आगामी 28 जनवरी से 27 फरवरी तक सेना भर्ती की प्रक्रिया चलेगी. जिसमें 8 जिलों के नौजवानों को सेना में सेवा का मौका मिलेगा.
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षाएं रद्द
22 फरवरी 2021 से 3 मार्च 2021 के बीच होने वाली आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है. तकनीकी और प्रशासनिक कारणों की वजह से यह फैसला लिया गया है. प्रभावित उम्मीदवारों को भी एसएमएस और ईमेल मैसेज के जरिए सूचना दे दी गई है. एग्जाम डेट रीशेड्यूल करने के बाद उम्मीदवारों के नई परीक्षा तिथि और नए एग्जाम सेंटर की जानकारी दे दी जाएगी.