आज प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगे तेजस्वी
राष्ट्रीय जनता दल में बैठकों का दौर जारी है. 10 जनवरी को महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी एक के बाद एक कई बैठक कर रहे हैं. 21 जनवरी को तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव के तमाम प्रत्याशियों के साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
चनपटिया को मिलेगा नया केन्द्रीय विद्यालय
गुरुवार को पश्चिम चंपारण के चनपटिया को नए केंद्रीय विद्यालय का तोहफा मिलने जा रहा है. इसके लिए कुमारबाग में बने नए नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय के भवन का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.
आज पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक
आज पटना नगर निगम बोर्ड की ओर से 21 वीं बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में 9 बड़े नालों की उड़ाही के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
गर्दनीबाग में शिक्षक अभ्यर्थियों का हड़ताल
शिक्षक अभ्यर्थियों को पटना के गर्दनीबाग में धरना देने की अनुमति मिल गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और मुख्य सचिव से बात की थी. इसके बाद यह अनुमति मिली है. वहीं, आज भी शिक्षक अभ्यर्थियों का हड़ताल जारी रहेगा. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार से सभी हाईस्कूलों में मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जा रही है. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 22 जनवरी तक चलेगी. बिहार बोर्ड ने प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
बिहार में ठंड का कहर जारी
बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ते जा रहा है. पछुआ हवा के कारण राज्य में तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में कोल्ड डे घोषित कर दिया है. आज भी मौसम का हाल ऐसा ही रहने की उम्मीद है. आज बिहार के 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
आज से चलेगी पोरबंदर-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. रेलवे ने 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल 21 जनवरी से प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार, 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर द्विसाप्ताहिक स्पेशल 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार और सोमवार को अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया है.
स्फूर्ति योजना के तहत डिजाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम
पेंटिंग को नया आयाम देने में ग्राम विकास परिषद ने महत्वपूर्ण काम किया है. खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा स्फूर्ति योजना के तहत मधुबनी में पेंटिंग कलाकार को व्यापक स्तर पर जोड़ा गया है. 12 दिवसीय डिजाइन प्रशिक्षण में मधुबनी पेंटिंग कलस्टर के 25 कलाकारों को टेक्सटाइल पर न्यू डिजाईन डेवलप करने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा.
किसान संगठनों की बैठक
किसान संगठन और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत खत्म हो गई है. सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया कि एक निश्चित समय के लिए कानून पर रोक लगा दी जाए और एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें सरकार और किसान दोनों हो. वहीं किसान संगठन आज बैठक करेंगे, उसके बाद 22 जनवरी को होनी वाली वार्ता में जवाब देंगे. किसानों के प्रदर्शन पर हमारी नजर रहेगी.
जोधपुर के आसमान में राफेल की उड़ान
देश के सबसे घातक योद्धा राफेल की आसमान में उड़ान शुरू हो चुकी है. बुधवार से भारत और फ्रांस की वायुसेना संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हो चुकी है. एक्स डेजर्ट नाइट-21 नाम से शुरू होने वाला यह युद्धाभ्यास 24 जनवरी तक चलेगा.