बिहार के 35 जिलों में बीपीएससी की परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा 27 दिसंबर यानी आज आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा बिहार के 35 जिलों में 888 केंद्रों में आयोजित होगी.
जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक
पटना में जेडीयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ सीएम नीतीश बैठक कर रहे हैं. वहीं, रविवार यानी आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठकर पार्टी प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में होगी.
जूनियर डॉक्टर के हड़ताल का 5वां दिन आज
बिहार के सारे मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी, इमरजेंसी व वार्ड ड्यूटी का पूरी तरह से बहिष्कार किया. वहीं, आज इस हड़ताल का 5 वां दिन है.
BPSC परीक्षार्थियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) के लाखों परीक्षार्थियों को भारतीय रेलवे ने राहत दी है. परीक्षा को लेकर आज कई जोड़ी ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. पूर्व मध्य रेल ने बीपीएससी परीक्षार्थियों और यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस व तीन जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
बंगाल चुनाव जेडीयू ले सकती है फैसला
पश्चिम बंगाल चुनाव के ठीक पहले अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाईटेड के 7 में से 6 विधायक तोड़कर भाजपा में लाना NDA के अंदर ‘दंगल-दंगल’ की शुरुआत है. भाजपा ने इस दंगल की शुरुआत की है और आज जदयू के राष्ट्रीय नेताओं की पटना में हो रही बैठक के बाद इसकी घोषणा हो जाएगी और, इसके साथ ही बंगाल के रण-क्षेत्र की सीधी तल्खियां बिहार के भविष्य की नींव भी गढ़ देंगी. वहीं, आज जेडीयू की ओर से बंगाल चुनाव को लेकर अहम फैसला हो सकता है.
मौसम साफ रहने की संभावना
उत्तर बिहार के जिले में अगले दो-तीन दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना है. सुबह व शाम में ठंड का सितम सहना पड़ेगा, लेकिन दोपहर में धूप निकलेगी.
बिहार के विभिन्न जिलों में किसान चौपाल
एक तरफ जहां कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली के कई बॉर्डर पर डटे हुए हैं, तो वहीं अब बीजेपी कृषि कानून को लेकर देशभर में कैंपेन चला रही है. इसी को लेकर बीजेपी की ओर से बिहार के विभिन्न जिलों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा.
बिहार में कोल्ड चेन की तैयारी
वैश्विक महामारी नोवल कोराना के संक्रमण से बचाव हेतु पहले चरण के टीकाकरण को लेकर बिहार में कोल्ड चेन तैयार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग पहले चरण में केंद्र से मिलने वाले कोरोना वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज में एकत्र करने और उसे जिलों तक पहुंचाने को लेकर तैयारी कर रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात'
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी 'आज मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस साल का यह आखिरी कार्यक्रम होगा. पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में किसानों के बारे में बात कर सकते हैं.
बॉक्सिंग-डे टेस्ट का दूसरा दिन आज
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में पहला दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 195 रन पर सिमट गई. इस लिहाज से टीम ने 159 रन की बढ़त बना ली है. वहीं, आज बॉक्सिंग-डे टेस्ट का दूसरा दिन है.