आज बिहार दौरा पर मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को पटना पहुंचे. वह आज संघ के कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे. दो दिवसीय बैठक का आयोजन पटना सिटी के मिर्चा मिर्ची रोड स्थित केशव विद्या मंदिर स्कूल में किया गया है.
आज गांधी मैदान में धरना देंगे तेजस्वी
कृषि बिल को लेकर दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज महागठबंधन के नेता पटना में धरना देंगे. तेजस्वी यादव की अगुवाई में राजद, कांग्रेस और वामदलों के नेता गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष सुबह 10 बजे से दो घंटे के लिए सांकेतिक धरने पर बैठेंगे.
आज मनाया जाएगा 'विश्व मृदा दिवस'
विश्व मृदा दिवस आज. मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और मिट्टी के संसाधनों के सतत प्रबंधन के लिए दुनियाभर में विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 5 दिसंबर को साल 2013 में विश्व मृदा दिवस घोषित किया था.
पीएम मोदी का होगा पुतला दहन
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है. आज किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवीं बैठक होगी. बातचीत से पहले किसान संगठन प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूकेंगे.
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा आज से
ईबीपीएस क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा 2020 आज से शुरू होगी. क्लैरिकल कैडर के लिए कुल 2557 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है. वहीं, देश के विभिन्न शहरों में कोविड नियमों का पालने करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
बीजेपी का 'आर नोय अन्याय' अभियान
बंगाल में बीजेपी आज से 'आर नोय अन्याय' अभियान शुरु करेगी. करोड़ परिवारों तक कार्यकर्ताओं के पहुंचने का बीजेपी ने लक्ष्य रखा. बीजेपी नेताओं ने कहा कि इस अभियान से जनता के सामने ममता के पोल खोलेंगे. तृणमूल कांग्रेस की ‘आउटरीच योजना का सामना करने के लिए बीजेपी ने आर नोय अन्याय अभियान शुरू किया है.
सीएम योगी नवनियुक्त शक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बेसिक शिक्षा परिषद के लगभग 37,000 नवनियुक्त शिक्षकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए नियुक्ति पत्र देंगे. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से संवाद करेंगे.
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड
आज से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के लिए जैक के वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड शुरू हो गया है. 13 दिसंबर को परीक्षा होगी. दसवीं में अध्ययनरत छात्र भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. सफल विद्यार्थियों में से कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को प्रत्येक महीने 1250 रुपये मिलेंगे.
राज्य में मौसम ने बदला रूख
बिहार में पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है इसके साथ ही जनजीवन प्रभावित हो रहा है. राज्य के 14 प्रमुख स्थानों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में हवा की गति लगभग शांत रही. लेकिन गया में 8 से 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. जिससे ठंड और ठिठुरन भी बढ़ गई है.