94 विधानसभा सीट पर मतदान आज
बिहार में 3 नवंबर यानी आज दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. पटना समेत कुल 28 जिलों में वोटिंग होगी, जिसमें पश्चिम चंपारण की 3 विधानसभा सीट, पूर्वी चंपारण के 6, शिवहर के 1, सीतामढ़ी के 3, मधुबनी के 4, दरभंगा के 5, मुजफ्फरपुर के 5 विधानसभा सीट, गोपालगंज के 6, सीवान के 8, सारण के 10 और वैशाली के 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.
![94 विधानसभा सीट पर मतदान आज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9406705_pp.jpg)
पीएम मोदी करेंगे चुनावी रैलियों को संबोधित
बिहार में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी पहली रैली फारविसगंज में सुबह 11 बजे करेंगे. उसके बाद दूसरी रैली सहरसा में दोपहर 12.30 करेंगे.
सीमांचल में राहुल गांधी की रैली
राहुल गांधी आझ बिहार में कटिहार जिले के मूसापुर कोहरा में पहली रैली दोपहर 12:30 बजे करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी दोपहर 2 बजे किशनगंज में दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं जानकारी यह भी है कि रैली के बाद राहुल गांधी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें आरजेडी के तेजस्वी यादव और महागबंधन के नेता साथ होंगे.
![राहुंल गांधी, कांग्रेस नेता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9406705_pm.jpg)
सीएम नीतीश करेंगे जनसभा को संबोधित
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 03 नवम्बर को तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. इस क्रम में वे दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा में कई जनसभा को करेंगे संबोधित.
![सीएम नीतीश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9406705_plk.jpg)
तेजस्वी यादव की रैली
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सीतामढ़ी, सुपौल, मधेपुरा, मधुबनी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ आरजेडी के कई नेता मौजूद रहेंगे.
![तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9406705_pok.jpg)
संजय जायसवाल करेंगे 4 सभा को संबोधित
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' 11:00 बजे एसपीएन कॉलेज सुगौली, दूसरी सभा दोपहर 12:25 पर उच्च विद्यालय खेल मैदान शिकारगंज चिरैया, तीसरी सभा दोपहर 1:50 बजे जवाहरलाल मेमोरियल कॉलेज खेल मैदान ढाका, चौथी सभा दोपहर 3:30 बजे नवलपुर हाई स्कूल, योगापट्टी प्रखंड लौरिया विधानसभा में करेंगे.
![संजय जायसवाल, बीजेपी नेता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9406705_pokj.jpg)
मनोज तिवारी की जनसभा
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की पहली सभा सुबह 11:00 बजे केरमा स्टेडियम, केरमा ,कुढनी, मुजफ्फरपुर, दूसरी सभा दोपहर 12:05 बजे संस्कृत कॉलेज, रामबाग, मुजफ्फरपुर, तीसरी सभा दोपहर 1:25 बजे जीवधारा परशुराम गिरी हाई स्कूल, मोतिहारी, चौथी सभा दोपहर 2:45 बजे परसौली मैदान, रामनगर, पश्चिम चंपारण में जनसभा को संबोधित करेंगे.
ईवीएम और वीवी पैट मशीन का होगा रेंडमाइजेशन
विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के कई जिलों में डीएम बैठक करेंगे. साथ ही चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही तीसरे चरण के लिए ईवीएम और वीवी पैट मशीन का सेकंड रेंडमाइजेशन का काम होगा.
![ईवीएम और वीवी पैट मशीन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9406705_aqwer.jpg)
मतदाता जागरूकता अभियान
बिहार के कई जिलों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तरह मतदाताओं को चुनाव में वोट का महत्व बताया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
![मतदाता जागरूकता अभियान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9406705_asdf.jpg)
MI vs SRH के बीच खेला जाएगा मैच
नवंबर 3 मंगलवार को शाम 7:30 बजे शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच 56वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहा है.
![MI vs SRH के बीच खेला जाएगा मैच](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9406705_asdfg.jpg)