सीबीआई की कार्रवाई पर नजर
सुशांत केस में सीबीआई आज क्या कार्रवाई करती है उस पर नजर रहेगी. सीबीआई मुंबई पुलिस से ऑटोप्सी रिपोर्ट, अपराध स्थल की तस्वीरों का विवरण मांगेगी. इसे सीएफएसएल में तैनात फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ साझा किया जाएगा.
कोरोना को लेकर सीएम नीतीश की बैठक
कोरोना महामारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार समीक्षा बैठक कर सकते हैं. शाम साढ़े 4 बजे अधिकारियों के साथ सीएम बैठक करेंगे. इसमें सभी जिलों के डीएम भी भाग लेंगे.
शाम 4:30 बजे मुख्य सचिव की प्रेस कांफ्रेंस
मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रामचंद्र डू आज शाम 4:30 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान कोरोना और बाढ़ की स्थिति को लेकर ताजा जानकारी देंगे.
मांझी के कदम पर रहेगी नजर
हम ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भविष्य को लेकर आज कुछ फैसला ले सकते हैं. इस पर नजर बनी रहेगी.
बाढ़ से बेहाल बिहार
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हैं. आपदा विभाग की मानें तो प्रदेश में 16 जिलों के 108 प्रखंडों की 972 पंचायतें बाढ़ की चपेट में आ चुकी है. आज बाढ़ को लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों के हालात पर नजर रहेगी. हमारे संवाददाता विभिन्न जिलों से ग्राउंड की जानकारी पहुंचाएंगे.
राज्य में बारिश की संभावना
बिहार में वर्षा की गतिविधि सुस्त रहेगी और तापमान बढ़ेगा. बिहार के दक्षिण और पश्चिम भागों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. 22 अगस्त से बिहार राज्य में बारिश की गतिविधि थोड़ी बढ़ सकती है.
सदानंदपुर में बने पावर सब स्टेशन का उद्घाटन
सुपौल : सरायगढ़ प्रखंड के सदानंदपुर में 7.45 करोड़ की लागत से बनने वाले पावर सब स्टेशन का उद्घाटन एवं सुपौल प्रखंड के बसबिट्टी पंचायत में 7.58 करोड़ की लागत से बनने वाले पावर सब स्टेशन का शिलान्यास शुक्रवार को दिन के 11.30 बजे ऑनलाइन माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव की उपस्थिति में होगा. इस अवसर पर जिले के सांसद के साथ सभी विधायक, विधान पार्षद उपस्थित रहेंगे.
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता योगेश आएंगे बिहार
पटना : मलखंभ गुरु योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलने से बिहार में इस खेल को फायदा होगा. मलखंभ खेल में पहली बार मध्य प्रदेश के योगेश को यह प्रतिष्ठत पुरस्कार मिला है, जबकि इसकी खुशी बिहार के खिलाडियों में सबसे ज्यादा है. बिहार मलखंभ संघ के महासचिव प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि आगामी नवंबर माह में पटना में होने वाले एक भारत श्रेष्ठ भारत मलखंभ से पूर्व खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने स्वयं योगेश पटना आएंगे.
बिहार में हरतालिका तीज पर्वोत्सव पर रहेगी नजर
हरतालिका तीज कल बिहार में धूमधाम से मनाया जाएगा. पर्व के मौके पर जिलेवार क्रम में होने वाले कार्यक्रमों एवं आयोजनों पर नजर बनी रहेगी.
चीन के इन सात एयरबेस पर भारत की नजर, कुछ दिनों से बढ़ी है हलचल
नई दिल्ली : भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चल रहे तनाव के बीच भारतीय खुफिया एजेंसियां चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं. एजेंसियां लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक एलएसी (लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल) के उस पार तक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.