मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज श्रम विभाग की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज को श्रम संसाधन विभाग की कई योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें से अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, कैमूर, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, समस्तीपुर में 130 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. इसके अलावा बांका, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, किशनगंज, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा और रोहतास में छात्रावास भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. 168 करोड़ की लागत से बने इन भावनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही बेगूसराय में बने संयुक्त श्रम भवन का भी उद्घाटन किया जाएगा. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे.
आज पटना पहुंचेगी 'किसान रेल', कम समय में फल और सब्जी पहुंच सकेंगे बाजार
महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के लिए रवाना हुई देश का पहला किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन आज पटना पहुंचेगी. बता दें कि यह ट्रेन आज शाम को 6 बजकर 45 मिनट पर दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार से ट्रेन अपने रिवर्स ट्रिप में दानापुर से रविवार को चलेगी और अगले दिन सोमवार को देवलाली पहुंचेगी.
आज से स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का काम होगा शुरू
बिहार में आज से स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम फिर से शुरू किया जाएगा. बता दें कि कोरोना के कारण 4 महीनों से स्मार्ट मीटर लगाने का काम बंद था. अब तक बिहार में 51 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. कंपनी की कोशिश है कि अगले 2 वर्षोँ में 18 लाख से अधिक स्मार्ट बिजली मीटर लगा दिए जाएं.
सीतामढ़ी: जदयू नेता आज करेंगे सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास
सीतामढ़ी में जदयू के जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान आज सड़क निर्माण योजना और विद्युत योजना का शिलान्यास करेंगे.
सुशांत केस: ED के सामने आज पेश हो सकते हैं सिद्धार्थ पिठानी
सुशांत सिंह राजपूत केस में आज प्रवर्तन निदेशालय सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ करेगी. बता दें की इससे पहले ईडी इस केस की मुख्य आरोपी रिया के अलावे सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा,सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे संदीप श्रीधर और रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह से पूछताछ कर चुका है.
पीएम मोदी आज राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय स्वछता केंद्र का उद्घाटन करेंगे. पीएम दिल्ली के 36 स्कूली छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगे. जो 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
रेल सेवा विलय की प्रक्रिया तेज करना चाहता है मंत्रालय, पीएमओ ले सकता है जायजा
रेलवे सेवाओं के विलय की प्रक्रिया को लेकर आज रेल मंत्री पीयूष गोयल आठ रेलवे सेवाओं के एक एकीकृत भारतीय रेलवे प्रबंधकीय सेवा (आईआरएमएस) में विलय की प्रगति पर सुबह 11.30 बजे पीएमओ को ब्रीफ कर सकते हैं. रेल विलय सेवा को मंत्रालय नवंबर 2020 तक पूरा करने की कोशिश कर रहा है.
सीएम योगी आज नोएडा में 420 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टाटा कंपनी के सहयोग से नोएडा के सेक्टर 39 में बने 420 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. सीएम सुबह 9.30 बजे हवाई मार्ग से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. जहां से वह सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचेंगे.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप-राज्यपाल जीसी मुर्मू आज नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के रूप में लेंगे शपथ
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप-राज्यपाल जीसी मुर्मू देश के नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) होंगे. वे आज शपथ लेंगे. बता दें कि 1985 बैच के गुजरात कॉडर के आईएएस अफसर मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अफसरों में माने जाते हैं.
देश और दुनिया के इतिहास में 8 अगस्त कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये सभी प्रमुख
देश और दुनिया के इतिहास में आठ अगस्त की तारीख में विभिन्न घटनाएं हुई है. आठ अगस्त का दिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम में खास महत्व है. आज ही के दिन राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत से निकालने के लिए कई अहिंसक आंदोलनों का नेतृत्व किया था. वहीं, बात अगर विश्व इतिहास की करें तो सन 1549 में आज ही के दिन फ्रांस ने इंग्लैंड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी. इसके अलावे 1919 में आज ही के दिन रावलपिंडी संधी में ब्रिटेन ने अफगानिस्तान की आजादी को मंजूरी दी थी. वहीं, 1945 में : सोवियत संघ ने द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.