कई जिलों में जेपी नड्डा की रैली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज से दो दिवसीय बिहार दौरा पर रहेंगे. नड्डा 20 अक्टूबर को बक्सर और आरा में विशाल जन-सभाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही कई जिला में नड्डा एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे.
चुनावी रैली को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद विवेक ठाकुर एक साथ सभा को संबोधित करेंगे. 11:30 बजे रामगढ़ उच्च विद्यालय कैमूर, 1:20 बजे मधुश्रमा मैदान मेहंदिया अरवल, 3:00 बजे उच्च विद्यालय, बुढवल के मैदान, काराकाट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
नीतीश कुमार की चुनावी सभा
चुनावी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 अक्टूबर को पांच जनसभाएं करेंगे. मुख्यमंत्री के निश्चय संवाद कार्यक्रम में उनके साथ जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चैधरी भी होंगे. मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालगंज, सीवान, जहानाबाद और पटना के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निश्चय संवाद करेंगे.
तेजस्वी भरेंगे हुंकार
आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आज तरारी विधानसभा, कुटुम्बा विधानसभा इमामगंज विधानसभा रफीगंज विधानसभा, पालीगंज विधानसभा में चुनावी रैली करेंगे.
सुशील मोदी करेंगे रोड शो
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी जिले के बाराहाट और बांका में रोड शो करेंगे. राजस्व मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील करेंगे.
रणदीप सुजेवाला करेंगे प्रेस वार्ता
20 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे आम्रपाली, स्काडा बिजनेस सेंटर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला बिहार दौरे पर हैं.
उपेंद्र कुशवाहा करेंगे जनसभा
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शहर के पीबीएस मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बांका विधानसभा क्षेत्र के रालोसपा प्रत्याशी कौशल सिंह के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों से अपील भी करेंगे.
दुर्गा पूजा का चौथा दिन आज
नवरात्रि का पर्व 9 दिनों तक मनाया जाता है. नवरात्रि में हर दिन मां दुर्गा के अलग अलग अवतारों की पूजा की जाती है. आज यानी नवरात्रि के चौथे दिन कुष्मांडा देवी की पूजा का विधान है. नवरात्रि का चौथा दिन माता कुष्मांडा को समर्पित है.
ईवीएम और वीवी पैट मशीन का होगा रेंडमाइजेशन
विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के कई जिलों में डीएम बैठक करेंगे. साथ ही चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही ईवीएम और वीवी पैट मशीन का सेकंड रेंडमाइजेशन का काम होगा.
KXIP और DC के बीच खेला जाएगा 38वां मैच
अक्टूबर 20 मंगलवार को शाम 7:30 बजे दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 38वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहा है.