पटना: बिहार में बीएसएससी की परीक्षा का पेपर लीक (BSSC question paper leak in Bihar) होने से खलबली मच गई है. पहले भी बीपीएससी की 67वीं परीक्षा का पेपर लीक हुआ था जिसके चलते परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. इस बार बीएसएससी का पेपर लीक (bssc cgl) होने से अभ्यर्थियों में काफी गुस्सा है. वहीं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Professor Chandrashekhar) ने कहा कि मामले की जांच होगी अगर मामला सही पाया गया तो परीक्षा रद्द भी हो सकता है, लेकिन इस परीक्षा के रद्द होते ही लगभग 9 लाख अभ्यर्थियों की उम्मीद भी टूट जाएगी. मामले में दंडाधिकारी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और जांच भी शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-BSSC Paper Leak : सेंटर पर जैमर लगे होने के बाद भी कैसे बाहर आ रहा पेपर, साहब! कुछ तो गड़बड़ है
BSSC पेपर लीक मामले में केस दर्ज : आर्थिक अपराध इकाई में तैनात पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने फोनिक बातचीत में बताया कि दंडाधिकारी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और जांच भी शुरू कर दी गई है. शाम तक कुछ खुलासा भी हो सकता है. उन्होंने साफ तौर से बताया कि दोषियों पर कार्रवाई अवश्य होगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को आयोजित परीक्षा के कथित तौर पर पेपर लीक होने (bihar ssc paper leak) के बाद अपना बयान जारी किया है. आयोग की तरफ से कहा गया है कि परीक्षा के बाद सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि इस घटना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे परीक्षा की पारदर्शिता, स्वच्छता, सुचिता एवं सुनिश्चित करना आयोग का मौलिक कर्तव्य है. आयोग द्वारा सबके साथ उचित कार्रवाई की जाएगी.
"दंडाधिकारी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और जांच भी शुरू कर दी गई है. शाम तक कुछ खुलासा भी हो सकता है. दोषियों पर कार्रवाई अवश्य होगी." - सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक, EOU
EOU की जांच शुरू, जल्द होगा खुलासा: दरअसल आयोग के तरफ से दी गई सूचना में यह कहा गया है कि तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 (bihar ssc cgl paper leak) के तीन चरणों में से दो चरणों की परीक्षा दिनांक 23 दिसंबर को राज्य के 38 जिलों के 528 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. तृतीय चरण की परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 24 दिसंबर को पूर्वान्ह में आयोजित कराई जाएगी. 23 दिसंबर की दोपहर करीब 12:30 बजे विश्वस्त सूत्रों से व्हाट्सएप पर कुछ प्रश्नों के पन्ने प्राप्त (bssc cgl question paper) हुए है. प्राप्त प्रश्नों के पन्नों का मिलान करने पर ज्ञात हुआ कि प्रश्नों के पन्ने आज की प्रथम चरण की परीक्षा से संबंधित है.
व्हाट्सएप पर लीक हुआ था पेपर: सत्यापन और गहन जांच के क्रम में प्रश्न पुस्तिका के पन्नों से संबंधित परीक्षा केंद्र एवं इस घटना से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई है. प्रथम चरण की परीक्षा का समय 10:00 पूर्वाह्न से 12:00 अपराह्न तक था. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रश्न पुस्तिका के जो पृष्ठ व्हाट्सएप पर प्रसारित किए गए, उसका समय 11:09 के बाद का है. परीक्षा समाप्त होने तक किसी स्रोत से सूचना प्राप्त नहीं हुई कि इन्हीं प्रश्नों के उत्तर का आदान-प्रदान किसी स्तर पर परीक्षा की अवधि के दौरान हुआ है. प्रश्न पत्रों के कुछ पन्नों के परीक्षा केंद्र से बाहर आने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां आर्थिक अपराध इकाई से साझा कर ली गई है और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा इस संबंध में अनुसंधान की अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.
क्या कदम उठाएगा आयोग: सूचना में यह भी कहा गया है कि जहां तक प्रथम चरण की परीक्षा (bihar ssc cgl paper leak news) की स्वच्छता का प्रश्न है, आयोग इस पर बहुत गंभीर एवं संवेदनशील है. तनिक भी ऐसा पाया जाता है कि प्रश्नपत्र की परीक्षा केंद्र से बाहर आने से परीक्षा प्रभावित हुई है तो प्रथम चरण की परीक्षा को रद्द करने में कोई देरी नहीं की जाएगी. पेपर लीक होने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उनका भी यही कहना था कि मामले की जांच हो रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी.
छात्र नेता ने कही पेपर लीक होने की बात: बता दें कि 23 दिसंबर को आयोजित की गई इस परीक्षा का पेपर एग्जाम शुरू होने के साथ ही व्हाट्सएप पर लीक हो गया था. पूरे प्रदेश से इस परीक्षा में 9 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. इस परीक्षा का पहला चरण सुबह 10:15 बजे से था और 11:00 बजे के करीब पेपर वायरल हो गया था. बीएसएससी पेपर लीक मामले (bssc cgl question leak) के बाद सक्रिय रूप से आंदोलन करने वाले छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया कि बीएसएससी का पेपर लीक हुआ है. उनके पास 11:00 और 11:15 के बीच में आया और उसके बाद ही उन्होंने मीडिया और अधिकारियों को इसे भेज दिया था. ज्ञात हो कि यह वैकेंसी अंतिम बार 2014 में आई थी. 8 साल बाद इसमें दोबारा वैकेंसी आई है. हालांकि प्रश्न पत्र लीक को लेकर अधिकारियों ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की ह.।
"बीएसएससी का पेपर लीक हुआ है. मेरे पास 11:00 और 11:15 के बीच में आया और उसके बाद ही मैंने मीडिया और अधिकारियों को इसे भेज दिया था."-दिलीप कुमार, छात्र नेता
पढ़ें-BSSC CGL 2022: BSSC तृतीय स्नातक परीक्षा का पेपर लीक.. क्या है सच्चाई?