पटनाः आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने सीतामढ़ी के बाजपट्टी बीडीओ संजीत कुमार (Bajpatti BDO Sanjit Kumar) की काली कमाई का खुलासा किया है. बीडीओ के सरकारी आवास के अलावा पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के ननौरी गांव स्थित पैतृक आवास और पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया स्थित आवास में भी छापेमारी हुई. आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार 8 साल की नौकरी में अधिकारी ने करोड़ों की संपत्ति बना ली है. छापेमारी के दौरान चल और अचल संपत्ति के अलावा उनकी पत्नी के नाम पर अकूत संपत्ति सहित घर से 40 कारतूस भी बरामद किए गए हैं. ईओयू की टीम ने बीडीओ के तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा.
यह भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामले में बाजपट्टी BDO संजीत कुमार के कई ठिकानों पर छापा, EOU की बड़ी कार्रवाई
दरअसल आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार संजीत कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक परिसंपत्तियों को अर्जित किया गया है. सत्यापन के क्रम में संजीत कुमार द्वारा आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने की पुष्टि होने पर इनके विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई थाना में कांड दर्ज कर भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत छापेमारी अभियान (Raid at Bajpatti BDO Sanjit Kumar Home and Office) की शुरुआत की गई है.
आपको बताएं कि भ्रष्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार 2013 में ग्रामीण विकास पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए थे. वेतन के अलावा उनके पास किसी भी और तरह का कोई ज्ञात स्रोत नहीं है. चल संपत्ति के रूप में इन्होंने एक अल्टो कार 2011 मॉडल घोषित किया था. उनकी सेवा अवधि में पत्नी आरती कुमारी के नाम पर पटना के गोपालपुर स्थित अब्दुल्लाह चक बैरिया में 3 कट्ठा आवासीय भूखंड, जिस पर एक भव्य 3 मंजिला मकान बना हुआ है. पत्नी आरती कुमारी के नाम से मौजा वीर थाना धनरूआ में 2 कट्ठा 15 धूर तथा पत्नी के नाम से 10 कट्ठा कृषि भूखंड अर्जित किया गया है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 11 लाख 32 हजार पाया गया है. जबकि 3 मंजिला मकान का निर्माण लागत 75000 दिखलाया गया है.
छापेमारी के दौरान बीडीओ संजीत कुमार के पास से विभिन्न पॉलिसियों में राशि जमा करने के साक्ष्य पाए गए हैं. 3 बैंक खाते एवं पत्नी आरती कुमारी के नाम पर एक बैंक खाता संधारित पाया गया है. इनकी कुल संपत्ति 15 लाख से ऊपर पाई गई है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा दर्ज किए गए कांड में संजीत कुमार के पास एक करोड़ 26 लाख 75 हजार 368 रुपए चल एवं अचल संपत्ति अर्जित किए जाने के साक्ष्य मिले थे, जबकि उनका वेतन लगभग 44 लाख रुपए ही पाया गया है. तलाशी में कई बैंक खातों के पासबुक, जीवन बीमा निगम पॉलिसी में संधारित कागजात, एसबीआई और आदित्य बिरला से संबंधित लाइफ इंश्योरेंस के कागजात, 6,19,000 के आभूषण से संबंधित रसीद 85000 नकद, डेढ़ लाख रुपए मूल्य के जेवरात एवं कई अन्य महत्वपूर्ण कागजात प्राप्त हुए हैं. इसके साथ-साथ उनके पैतृक आवास की तलाशी के दौरान 315 बोर की 40 जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है. जिस वजह से स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP