ETV Bharat / state

सीओ अनुज कुमार ने आय से 52% अधिक अर्जित किया धन, ईओयू की छापेमारी में खुलासा - patna news

आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) ने निलंबित सीओ अनुज कुमार के ठिकाने से कई दस्तावेज मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि सीओ की संपत्ति वास्तविक आय से लगभग 52% अधिक पाई गई है. हालांकि उनके ठिकानों से ज्वेलरी और नगद जैसी कोई चिज नहीं मिली. इस पर आगे जांच होगी.

आर्थिक अपराध इकाई
आर्थिक अपराध इकाई का छापा
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 8:11 PM IST

पटनाः अवैध बालू उत्खनन और गैर कानूनी व्यापार में संलिप्त दोषियों के ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को भोजपुर के निलंबित सीओ अनुज कुमार (CO Anuj Kumar) के कई ठिकानों पर रेड पड़ी. अभियान के दौरान उनके और उनके पत्नी के खाते में आय से अधिक परिसंपत्ति मिली. ये संपत्ति वास्तविक आय से लगभग 52% अधिक पाई गई है.

ये भी पढ़ेंः गयाः निलंबित सीओ अनुज कुमार के ससुराल में ईओयू की छापेमारी, करोड़पति निकली पत्नी

आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार तलाशी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिस के संबंध में आगे विश्लेषण करते हुए अन्वेषण किया जा रहा है. सीओ द्वारा अर्जित अन्य परिसंपत्तियों की भी जानकारी प्राप्त होने की संभावना है.

निलंबित सीओ सोन नदी से बालू के अवैध उत्खनन के लिए काफी चर्चा में रहे हैं. आज की कार्रवाई में अनुज कुमार के ठिकानों से ज्वेलरी और नगद नहीं पाए जाने का मतलब है कि इन्होंने यह सभी चिजें हटाया दिया है. जो कि विस्तृत अनुसंधान का विषय है.

तत्कालीन सीओ अनुज कुमार की पत्नी ग्रहणी हैं जो कि पूरी तरह इनके ऊपर ही आश्रित हैं. लेकिन उनके बैंक खाते से काफी रकम की लेनदेन आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पाया गया है. ईओयू द्वारा शुक्रवार को सीओ अनुज कुमार के पटना के जगदेव पथ स्थित आवास, नवादा स्थित पैतृक आवास और गया स्थित ससुराल में छापामारी की गई है.

जांच के क्रम में पाया गया है कि अनुज कुमार ने अवैध तरीके से अर्जित की गई रकम को विभिन्न लोगों के माध्यम से बैंक खाते में लेकर उसे वैध बनाने का प्रयास किया है. पति और उनके बैंक खाते में लगभग 14 लाख रुपये नगद भी जमा किए गए हैं. तत्कालीन भोजपुर के अंचलाधिकारी अनुज कुमार वर्ष 2011 में भोजपुर राज्य राजस्व सेवा में योगदान दे चुके हैं. अनुज कुमार अंचलाधिकारी के रूप में भोजपुर, गया, सारण और कई स्थानों पर पदस्थापित रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः पटना: धनकुबेर निकला डोरीगंज का निलंबित थाना अध्यक्ष, आय से अधिक संपत्ति मामले में FIR दर्ज

पटनाः अवैध बालू उत्खनन और गैर कानूनी व्यापार में संलिप्त दोषियों के ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को भोजपुर के निलंबित सीओ अनुज कुमार (CO Anuj Kumar) के कई ठिकानों पर रेड पड़ी. अभियान के दौरान उनके और उनके पत्नी के खाते में आय से अधिक परिसंपत्ति मिली. ये संपत्ति वास्तविक आय से लगभग 52% अधिक पाई गई है.

ये भी पढ़ेंः गयाः निलंबित सीओ अनुज कुमार के ससुराल में ईओयू की छापेमारी, करोड़पति निकली पत्नी

आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार तलाशी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिस के संबंध में आगे विश्लेषण करते हुए अन्वेषण किया जा रहा है. सीओ द्वारा अर्जित अन्य परिसंपत्तियों की भी जानकारी प्राप्त होने की संभावना है.

निलंबित सीओ सोन नदी से बालू के अवैध उत्खनन के लिए काफी चर्चा में रहे हैं. आज की कार्रवाई में अनुज कुमार के ठिकानों से ज्वेलरी और नगद नहीं पाए जाने का मतलब है कि इन्होंने यह सभी चिजें हटाया दिया है. जो कि विस्तृत अनुसंधान का विषय है.

तत्कालीन सीओ अनुज कुमार की पत्नी ग्रहणी हैं जो कि पूरी तरह इनके ऊपर ही आश्रित हैं. लेकिन उनके बैंक खाते से काफी रकम की लेनदेन आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पाया गया है. ईओयू द्वारा शुक्रवार को सीओ अनुज कुमार के पटना के जगदेव पथ स्थित आवास, नवादा स्थित पैतृक आवास और गया स्थित ससुराल में छापामारी की गई है.

जांच के क्रम में पाया गया है कि अनुज कुमार ने अवैध तरीके से अर्जित की गई रकम को विभिन्न लोगों के माध्यम से बैंक खाते में लेकर उसे वैध बनाने का प्रयास किया है. पति और उनके बैंक खाते में लगभग 14 लाख रुपये नगद भी जमा किए गए हैं. तत्कालीन भोजपुर के अंचलाधिकारी अनुज कुमार वर्ष 2011 में भोजपुर राज्य राजस्व सेवा में योगदान दे चुके हैं. अनुज कुमार अंचलाधिकारी के रूप में भोजपुर, गया, सारण और कई स्थानों पर पदस्थापित रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः पटना: धनकुबेर निकला डोरीगंज का निलंबित थाना अध्यक्ष, आय से अधिक संपत्ति मामले में FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.